एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अब तक 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है। ये संख्या और बढ़ सकती है।

पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी

नॉर्थ फ्रांटियर रेलवे के प्रवक्ता सव्यसाची डे ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस सिक्किम के अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रूकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

हादसे के वक्त आठ की हुई थी मौत

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा, “इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है, 25 घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया इसका कारण मानवीय भूल प्रतीत होती है। प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि यह सिग्नल की अनदेखी का मामला है। कवच को पश्चिम बंगाल के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रचारित करने की आवश्यकता है।”

मालगाड़ी के चालक व सहायक चालक की हो गई मौत

सीईओ वर्मा सिन्हा ने कहा, “मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक तथा कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। बचाव अभियान पूरा हो गया है। सिग्नल की अनदेखी करने वाले चालक (लोको पायलट) की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है।”

मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी

उन्होंने बताया, “आज सुबह यह हादसा हुआ है, कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी उसे पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी है। ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। हमने हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं, जिससे यात्रियों के परिजन उनके बारे में जानकारी ले सकें। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी, इसलिए मार्ग के हर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित स्थापित किए गए हैं।”

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

टक्कर कितनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक रहा है। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद लोगों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर 033-23508794 और 033-23833326 (सियालदह) और 03612731621, 03612731622 और 03612731623 गुवाहाटी हैं।

रेलमंत्री के बाद सीएम ममता की भी दुर्घटनास्थल पर जाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा में कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के दुर्घटनास्थल पर जा रही हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही दुर्घटनास्थल पर जाने और प्रभावित परिवारों व घायलों के लिए वित्तीय मदद की घोषणा की।

दस-दस लाख की दी जाएगी मुआवजा राशि

रेलमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें ढाई लाख रुपये और सामान्य घायलों के परिवार को 50-50 हजार रुपये इलाज के लिए दिया जाएगा।

मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 जा पहुंची

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि वह भी आज ही दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होंगी।उल्लेखनीय है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 पर जा पहुंची है। जबकि घायलों की संख्या 25 से अधिक है। अभी मृतक और घायलों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है।

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दुख जताया

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए खरगे ने आज सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है और कई घायल हो गए हैं। हादसे के दृश्य दर्दनाक हैं। इससे बेहद व्यथित हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *