लखनऊ। केजीएमयू के ब्राउन हाल में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ.पिंकी जोवेल, संस्थान कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ,प्रो.अपजीत कौर उप कुलपति,ट्रान्सफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चंद्रा ,एडिशनल प्रो.अर्चना सोलंकी की उपस्थिति में किया गया।

जिसमें राज्यपाल ने संबोधित करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को रक्तदान की महत्ता बताकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने रक्तदान महादान की संज्ञा देकर रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही राज्यपाल द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

पिछले ढाई वर्षों में रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली 120 संस्थाओं एवं ब्लड बैंक में व्यक्तिगत रूप से आकर बिना किसी अपेक्षा के नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले 19 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के मुख्य मार्गदर्शक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह एंव उनकी टीम को किया गया सम्मानित।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *