लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद लखनऊ में अवैध रूप से संचालित खाद बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद एवं खाद बनाने के रसायन आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कन्हईपुर थाना महिगवां, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी अरम्बा अमानीगंज इटौन्जा, नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी अरम्बा अमानीगंज इटौन्जा है। यह तीनों लखनऊ जनपद के ही रहने वाले है।

एसटीएफ ने भारी मात्रा में नकली खाद, उपकरण किया बरामद

एसटीएफ ने इनके कब्जे से 640 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल शक्ति) बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 470 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल ऊर्जा) (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 55 बैग फेरस सल्फेट (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 35 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल बलवान गोल्ड) (बुंदेलखंड बायो काप साइन्स),1300 बैग सल्फर (शक्तिमान) (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स),500 बाल्टी जायिम (श्री राम बाण) कोलम्बो काप साइन्स, 600 बैग कच्चा माल, 155 बैग सल्फर शक्तिमान (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स),60 बैग मैथा स्पेशल (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स ), दो वजन मशीन इलेक्ट्रिक, एक सीविंग मशीन, एक जनरेटर, 15 खाली बोरी आईपीएल ब्राण्ड बरामद किया है।

नकली खाद बिक्री करने की एसटीएफ को मिली सूचना

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से जिला लखनऊ में नकली खाद बनाने एवं लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों में बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ) की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूयना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फीला लखनऊ के पर्यवेक्षण में उ.नि.पवन कुमार सिंह, उ.नि. फैजुद्‌दीन सिद्दीकी, मु.आ. रमाशंकर चौधरी, राघवेन्द्र तिवारी, सुरज कुमार, आरक्षी सुधीर कुमार की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

जिला कृषि अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची एसटीएफ, तीन गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद लखनऊ में अवैध रूप से नकली खाद की फैक्ट्री संचालित की जा रही है।जिसमें विभिन्न कम्पनियों के नाम पर नकली खाद बनायी जा रही है एवं आस-पास के जनपदों में उसकी सप्लाई की जा रही है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त सूचना से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर महिगयां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कन्हाईपुर कुम्हरावा, बीकेटी स्थित राजू पुत्र रामनाथ के मकान में संचालित हो रहे अवैध खाद फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया। उक्त अवैध फैक्ट्री में राजू पुत्र रामनाथ एवं संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम अवैध खाद बनाते हुए पाये गये एवं भौर्क से उपरोक्त बरामदगी हुई।

लखनऊ व आसपास के जिलों में करते है सप्लाई , फैक्ट्री सील

उल्लेखनीय है कि मौके पर अवैध खाद बनाते हुए व्यक्तियों राजू पुत्र रामनाथ, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध खाद फैक्ट्री का मालिक सागर शुक्ला पुत्र बृज कुमार निवासी सिविल लाइन्स सीतापुर है। सागर शुक्ला द्वारा ही नकली खाद तैयार कराने का सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है।

जिस पर इनके द्वारा आई०पी०एल० ब्राण्ड के नाम से अवैध खाद तैयार कराकर लखनऊ एवं आस पास के जनपदों में सप्लाई किया जाता है।जिला कृषि अधिकारी द्वारा उक्त अवैध खाद फैक्ट्री को सील करके अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्रवई नियमानुसार की जा रही है। ग्रहित किये गये 06 नमुने विश्लेषण हेतु लैब को प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *