लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को चार पिस्टल .32 बोर एवं चार मैगजीन सहित कमिश्नरेट, कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सज्जन सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी ग्राम सरायचौरी, थाना भरथना, जनपद इटावा है।

काफी समय से इनके सक्रिय होने की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को ऐसे अपराधियों/गिरोहों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुलापन में दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार व मुख्य आरक्षी देवेश कुमार द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

एसटीएफ की टीम ने कानपुर से दबोचा

इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति इटावा से अवैध असलहे की खेप लेकर कानपुर नगर आयेगा, जिसकी आपूर्ति थाना क्षेत्र सेन पश्चिम पारा में होनी है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सतवरी रोड काली मठिया मन्दिर के पास से थाना क्षेत्र सेन पश्चिम पारा, कमिश्नरेट कानपुर से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त सज्जन सिंह ने पूछताछ पर बताया, अवैध पिस्टल मध्यप्रदेश के बडवानी जिले रमेश सरदार से लेकर आता है। पहली बार वर्ष 2016 में दो अवैध पिस्टल के साथ थाना भरथना, जनपद इटावा में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

मध्य प्रदेश से लाकर इन जिलों में बेचने का कर रहे थे काम

जमानत पर आने के पश्चात कुछ समय काम बन्द कर दिया। उसके पश्चात वर्ष-2016 मे ही थाना पटियाली, जनपद कासगंज में दो अवैध पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया गया था। काफी समय से यह काम बन्द कर दिया था। दो साल पहले उसनें फिर से यह काम शुरू किया। महीने, दो महीने में एक बार बडवानी इन्दौर, मध्य प्रदेश से लाकर इटावा मैनपुरी, औरैया कानपुर में बेच देता है। बडवानी में एक पिस्टल 10 से 12 हजार मे तक मिल जाती है। जिसें यहॉ 25000 रूपये तक बेंच लेता है। मध्य प्रदेश के बडवानी रामकुला के रमेश सरदार से पुनः 04 पिस्टलें लेकर कानपुर बेचने केे लिये आया था।

सज्जन सिंह उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 231/2016 धारा 307 भादवि थाना भरथना, जनपद इटावा

2- मु0अ0सं0 233/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना भरथना, जनपद इटावा

3- मु0अ0सं0 22 /2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना पटियाली, जनपद कासगंज

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेन पश्चिम पारा, कमिश्नरेट कानपुर पर मु0अ0सं0 190/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *