लखनऊ। राजधानी में सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या व लूट के मामले में पुलिस स्कूटी व काल डिटेल के सहारे हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है। चूंकि पुलिस के हाथ स्कूटी लग गई है जिससे वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागे थे।सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी मालिक की पहचान करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

इस वारदात में किसी करीबी का बड़ा हाथ

के अलावा हत्या कर लूट की वारदात के मामले में पुलिस तीन अलग-अलग पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। मोहिनी के तीन करीबी शक के दायरे में हैं। इसमें एक शख्स बेहद करीबी है। पुलिस ये भी देख रही है कि मोहिनी की मौत से किन लोगों को फायदा हो सकता है या फिर उनसे कौन कौन लोग खुन्नस रखते थे।

फिलहाल पुलिस के पास अब तक कोई बहुत ठोस सुराग नहीं है। सबसे अहम सीसीटीवी फुटेज ही मिला है। जिसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है। फुटेज में कैद हुए दोनों संदिग्ध बदमाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि उसके हाथ कई अहम सुराग लगे है।

इस पूरे मामले में पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच

चूंकि पुलिस को एक अंदेशा ये है कि मोहिनी के परिचित ने लूट की साजिश रची। इसके तहत उसने अपने साथियों से रेकी कराई। फिर शनिवार सुबह वारदात को अंजाम दिलाने के लिए साथियों को मोहिनी के घर भेजा। जब बदमाश घर में दाखिल हो गए तो उनको देख मोहिनी ने विरोध किया। बदमाशों ने उनसे अलमारियों की चाबी। शोर न मचा पाएं इसलिए उनकी गला कसकर हत्या कर दी।

फिर जेवर-नकदी लूट कर भाग गए। इस पहलू पर भी जांच चल रही है। पुलिस की तफ्तीश इस पहलू पर बेहद गंभीरता से चल रही है। आशंका है कि बदमाशों का मकसद सिर्फ मोहिनी की हत्या करना था। साजिश किसी तीसरे ने रची। साजिश रचने वाला शख्स मोहिनी का बेहद करीबी है। जेवर व नकदी इसलिए उठा ले गया, जिससे वारदात लूट की लगे और करीबी पर शक न जाए।

ड्राइवर, नौकर, माली व सफाई कर्मी से भी पुलिस कर चुकी है पूछताछ

जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर ऐसी वारदातों में लुटेरे एक-एक जेवर ले जाते हैं। लेकिन, इसमें ऐसा नहीं हुआ। तमाम जेवरात मोहिनी पहने हुई थीं, वह सुरक्षित मिले। संपत्ति या आपसी विवाद के अंदेशे पर इस बिंदु पर जांच चल रही है। पुलिस ने रविवार को देवेंद्र के घर पर काम करने वाले ड्राइवर, नौकर, माली, सफाई कर्मी से लंबी पूछताछ की। सभी से अलग-अलग पूछताछ की। सभी के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी। ताकि हत्यारोपियों तक आसानी से पहुंचा जा सके।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस बड़ा खुलासा करने का कर रही दावा

सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूट की वारदात के मामले में रविवार को सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा हुआ। बदमाशों ने जेवर और नकदी एक बैग में भरे थे। फिर स्कूटी से भागे थे। फुटेज में स्कूटी में पीछे बैठा बदमाश बैग पीठ पर टांगे हुए दिख रहा है। कुछ दूर जाकर उसने हेलमेट भी उतार दिया था।

पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे को तलाशने के बाद स्कूटी पर सवार बदमाशों तक पहुंच गई। अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस भले ही दावा कर रही है लेकिन हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश जब सुबह आ रहे थे तब रास्ते में एक बार कपड़े बदले थे। वारदात के बाद कैमरे में जब वह कैद हुए तब वह दूसरे कपड़ों में नजर आए। शहर में इधर-उधर घूमते हुए वह निलमथा कैंट पहुंचे थे। उधर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ये भी पता कर रही है कि वारदात में यही लोग शामिल हैं या फिर पर्दे के पीछे कोई साजिशकर्ता भी है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन भी देखी जा रही है। ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके।

वारदात में नीली रंग की स्कूटी का किया गया था इस्तेमाल

साक्ष्यों का सत्यापन करने में पुलिस जुटी है। फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है। चूंकि वारदात में इस्तेमाल नीले रंग की स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों की माने तो पुलिस ने स्कूटी के मालिक की भी पहचान कर ली है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *