अयोध्या । यूपी के अयोध्या में हर दिन रामलला के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। ऐसे में वीवीआई व वीआई भी इसमें पीछे नहीं है। इसी क्रम में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने रामलला के भव्य और दिव्य मन्दिर के दर्शन कर पूजन किया। वे कुबेर टीला भी गए। यहां पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए।

जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दोपहर बाद रामनगरी पहुंचे थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए। शनिवार को प्रातः वे श्रीराम लला के दर्शन को पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्याधाम ने दी है।

अयोध्या पहुंचे रामनाथ कोविंद श्रद्धा और आस्था में डूबे नजर आए

प्रभु रामलला के दर्शनों के बाद पूर्व राष्ट्रपति दिगंबर जैन मंदिर रायगंज पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञानमती माताजी से आशीर्वाद लिया और उनके साथ आध्यात्मिक चर्चा की। अयोध्या पहुंचे रामनाथ कोविंद श्रद्धा और आस्था में डूबे नजर आए और संपूर्ण परिवार के साथ रामनगरी में दर्शन पूजन किया लगभग 80 सदस्यों के साथ रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंचे हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूर्ण रूप से धार्मिक दौरा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *