लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास की घटना
यह दर्दनाक घटना मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर शनिवार दोपहर 12 बजे हुई। यहां चार साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रूखसाना और बाप जरीफ हाथ में डंडा लेकर पहुंचे। कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया।
खून से लथपथ फरहीन को लेकर परिजन संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंची। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ घावों की सफाई करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। वहीं लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मां कर रहे है।
बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल
राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।
आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान था बुजुर्ग
थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने कहा कि वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहा है उसका नाम केके श्रीवास्तव बताया जा रहा है। वह यहां के आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से काफी परेशान था। इसकी वजह से उसने पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। पहले वह कुत्तें के पीछे जाता है, लेकिन बुजुर्ग की धीमी चाल की वजह से कुत्ता भाग जाता है। इसके बाद वो कुत्तों के पिल्लों की गर्दन को मरोड़ देता है। इसके बाद प्लास्टिक की पॉलीथिन में भरकर स्कूटी से कहीं दूर फेंकने जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।