मीरजापुर/जौनपुर । सातवें चरण का मतदान और ये जानलेवा तापमान, प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव से शुक्रवार को मीरजापुर में 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। इसमें सात होमगार्ड के जवान, एक होमगार्ड चपरासी, तीन स्वीपर, एक स्वास्थ्य कर्मी व एक चकबंदी विभाग का कर्मचारी शामिल है।वहीं जौनपुर में हीट स्ट्रोक से छह लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनकार कर रहा है।

सातवें चरण के चुनाव में लगाई गई थी ड्यूटी

दरअसल, मीरजापुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से होमगार्ड के जवान चुनावी ड्यूटी के लिए मीरजापुर आए थे। सभी पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे थे। शुक्रवार को नगर के पथरहिया स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर से चुनाव ड्यूटी के लिए सभी कर्मचारी जा रहे थे। इसमें से 13 लोगों की हीटवेव ने जान ले ली। जबकि 23 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी दौरान अस्पताल में अन्य पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

गोंडा, प्रयागराज, बस्ती और मीरजापुर के रहने वाले हैं मृतक जवान

घटना की सूचना पर मंडलीय चिकित्सालय पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भर्ती मरीजों का हाल जाना। जिला प्रशासन ने अब तक कुल मृतकों की पुष्टि की है। इनमें दो गोंडा, एक बस्ती, दो प्रयागराज और एक मीरजापुर के रहने वाले जवान हैं। स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

मां विंध्यवासिनी स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. आरबी कमल ने बताया कि हीटवेव से ग्रसित कुल 23 लोगों का इलाज चल रहा है। तापमान 46 डिग्री होने के नाते ब्लड प्रेशर अचानक अनियंत्रित हो जा रहा है और शुगर भी प्रभावित हो रहा है।

और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

जिलाधिकारी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जान गंवाने वाले होमगार्ड में राम जियावन यादव (गोंडा), बच्चा राम चौहान (गोंडा), त्रिभुवन सिंह (प्रयागराज), सत्यप्रकाश पांडेय (बस्ती), रामकरण सिंह (प्रयागराज), कृष्णकांत अवस्थी (मीरजापुर) का नाम प्रकाश में आया है।

जौनपुर में लू से छह की मौत

दूसरी तरफ जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब करीब एक दर्जन से अधिक मरीज आकर भर्ती हो गए। सभी के लक्षण लगभग समान थे। चार लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आधा दर्जन लोग अभी भी भर्ती हैं।मृत लोगों में सुभाष गुप्ता 55 वर्ष निवासी हिम्मतनगर, रमाकांत 70 वर्ष निवासी भिखारीपुर, मस्तराम गौतम 63 वर्ष निवासी चवरिया, रायसहाब निषाद 65 वर्ष निवासी प्यारेपुर शामिल हैं। ये चारों लोग गुरुवार को करीब 7 बजे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज आए। डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

मछली शहर में भी एक की गई जान

वहीं मछलीशहर तहसील अंतर्गत भी एक युवक की मौत हुई। जबकि जलालपुर में भी एक की हीट स्ट्रोक से मौत का मामला सामने आया है। हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या जिले में 6 हुई है। जबकि जिला प्रशासन इससे साफ इनकार कर रहा है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक मरीज भर्ती भी हैं।मौत के मामले में जिला प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि यह मौतें हीट वेव से हुई यह कह पाना मुश्किल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। जिले में दो दिन से लगातार हो रही है मौत के बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मौत किस कारण से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ पाएगा।

घरों से बाहर न निकलने की अपील

हालांकि हीट स्टोक से मरने की बात की जा रही है यह कितना सही है यह रिपोर्ट से ही पता चलेगा। जिले में 6 मौत हुई है जिसमें एक मछली शहर चार सुजानगंज और एक जलालपुर में है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह हीट स्ट्रोक से मौत है। कुछ बुजुर्गों की मौत हुई है जिसमें तमाम तरह की क्रॉनिक डिजीज बीमारियां भी हैं।

जैसे हार्ट अटैक शुगर बीपी वह अन्य बीमारियों के कारण भी लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करेंगे कि वह घरों से बाहर तभी निकलें जब कोई बहुत आवश्यक हो, गमछा का प्रयोग करें शरीर को ढक कर निकलें और भी ऐसी तमाम बातें हैं जिसे लोग ध्यान रखें।

हमीरपुर में हीट स्ट्रोक से फिर चार की गई जान

हमीरपुर जिले में शुक्रवार को गर्मी और लू की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तमाम लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। आज पारा फिर 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया जिससे सड़कों और हाइवें में सन्नाटा पसरा रहा।

गर्म हवाएं शाम तक चलती रही जिससे लोग घरों में ही दुबके रहे।जरिया थाना क्षेत्र के तुरना गांव निवासी कालीचरण अहिरवार (65) अपने नाती धर्मेन्द्र के साथ शुक्रवार को दोपहर राठ गया था जहां हमीरपुर रोड स्थित अंबे पैलेस के पास सड़क पर कालीचरण बेहोश होकर गिर पड़ा। उससे पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में पहुंचाया जहां डाॅ.अखिलेश सिंह ने मृत घोषित कर दिया।

तपती धूम में काम करते गिरा मजदूर, मौत

मौदहा कस्बे के अरतरा रोड स्थित जहूर उल्ला सेवानिवृत्त वन अधिकारी की बोरिंग पर बांदा जिले के खप्टिहा गांव निवासी छेदीलाल काम कर रहा था। तपती धूप में दिन भर वह काम करता रहा। नलकूप में मकान निर्माण कराने के बाद एक कमरे में आराम करने चला गया।

बाद में इसकी मौत हो गई। इधर कुरारा क्षेत्र के कुशौलीपुरवा निवासी कौशल किशोर (38) पुत्र रामबली शुक्रवार को खेत देखने गया था तभी वह लू की चपेट में आ गया। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह से कुरारा क्षेत्र के जलाला भटपुरा गांव निवासी बब्बू (50) की आज लू लगने से मौत हो गई है।पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

सोनभद्र में हीटवेब से दो मतदानकर्मियों की मौत, नौ गंभीर

राबर्ट्सगंज लोढ़ी स्थित पाॅलिटेक्निक काॅलेज से पोलिंग पार्टियों के रवाना होते समय 11 मतदानकर्मी हीटवेब की चपेट में आ गए। इनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई और नौ लोगों की हालत गंभीर है।डीएम चन्द्र विजय सिंह के अनुसार राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव के लिए लोढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक काॅलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थीं कि पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 11 मतदानकर्मी हीटवेब की चपेट में आ गए।

सभी को फौरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां 50 वर्षीय नित्यानंद पाण्डेय व 35 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।डीएम के अनुसार नौ गंभीर लोगों में से दो लोगों को निजी हास्पिटल रेफर किया गया है, जबकि दीपक (40), रविशंकर (36), मुकेश (54), अशोक कुमार (50), गणेश (50) और कृष्ण मुरारी(53) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *