लखनऊ। तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिख रहा है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी नौ बजे तक कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम आंवला सीट पर 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 14.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। चर्चित सीट मैनपुरी में 12.18 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में

चुनाव आयोग की ओर से जारी नौ बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल 14.71 प्रतिशत, हाथरस (अ0जा0) 13.43 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 12.74 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 14 प्रतिशत, फिरोजाबाद 13.36 प्रतिशत, मैनपुरी 12.18 प्रतिशत, एटा 13.16 प्रतिशत, बदायूं 12.89 प्रतिशत, आंवला 11.42 प्रतिशत और बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिन 10 सीटों पर आज तृतीय चरण में मतदान हो रहा है, उनमें मुख्य मुकाबला ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय या फिर भाजपा और सपा के बीच है।

सैफई परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में

खास बात यह है कि आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है कि उनमें सैफई परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में हैं। इनमें चर्चित सीट मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद हैं। यहां से डिंपल यादव, धर्मेन्द्र यादव और अक्षय यादव चुनाव मैदान में हैं।

वहीं मैनपुरी से भाजपा ने उप्र सरकार के मंत्री जयवीय सिंह, बदायूं से भाजपा से दुर्विजय सिंह शाक्य और फिरोजाबाद से भाजपा के विश्वदीप सिंह सपा उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में टक्कर दे रहे हैं। हालांकि बसपा ने भी कमजोर उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारे हैं। लेकिन मौजूदा राजनीतिक समीकरण फिलहाल बसपा की ओर उतने बेहतर बैठते नहीं दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी 11 बजे तक कुल 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम बरेली सीट पर 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। चर्चित सीट मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ

चुनाव आयोग की ओर से जारी 11 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल 29.55 प्रतिशत, हाथरस (अ0जा0) 26.05 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 25.63 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 27.63 प्रतिशत, फिरोजाबाद 24.42 प्रतिशत, मैनपुरी 25.13 प्रतिशत, एटा 27.17 प्रतिशत, बदायूं 26.02 प्रतिशत, आंवला 25.98 प्रतिशत और बरेली में 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *