प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयागराज मुख्यालय में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल तथा डाॅ. महेंद्र देव शिक्षा निदेशक ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट की 2024 की परीक्षाफल घोषित किया । सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र छात्राए पास हुए । श्री शुक्ल के अनुसार 2947335 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमें 2749364 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे । जिसमें कुल 2462026 परीक्षार्थी पास हुए । कुल पास परीक्षार्थियों में 1238422 बालक तथा 1223604 बालिकाएं पास हुई ।बालकों का पास प्रतिशत 86.05 तथा बालिकाओं का पास प्रतिशत 93.40 रहा । हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम 98.50 प्रतिशत नम्बर हासिल कर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इतने कम दिनों दिनों परिणाम घोषित कर रचा इतिहास

वही सचिव शुकल ने बताया कि इन्टरमीडिएट 82.60 प्रतिशत छात्र छात्राए पास हुए ।इन्टरमीडिएट में कुल पंजीकृत छात्र की संख्या2578007 लाख परीक्षा में शामिल हुए 2452830 लाख हुए । जिसमें कुल 2026067 लाख परीक्षार्थी पास हुए । जिसमें पास होने वालों बालकों की संख्या 1043289 लाख तथा पास होने वाली बालिकाओं की संख्या 982778 लाख है । बालकों की पास प्रतिशत 77.78 तथा बालिकाओं की पास प्रतिशत 88.42 है ।सचिव ने कहां 2024 की बोर्ड परीक्षा के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बार महज बारह दिनों में परीक्षा सम्पन्न करायी तथा बारह दिनों में ही उतर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन कार्य पूरा कराकर परीक्षा परिणाम घोषित कर 100 वर्षाें के इतिहास में दूसरी बार सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया इसके पहले 2023 में पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया था ।

शुभम वर्मा आईएएस बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम वर्मा ने बताया कि रोजाना 8 से 10 घण्टे पढ़ाई की। परीक्षा के समय यह पढ़ाई 12 घंटे तक हो गई। नए टॉपिक पढ़ने के साथ-साथ रिवीजन पर भी जोर दिया। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने टीचरों को दिया। उन्होंने कहा कि टीचरों के मार्गदर्शन में ही यह सफलता मिल सकी है। उन्होंने कहा कि आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहते हैं। शुभम के पिता पिता राजेश कुमार किसान हैं।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं प्राची निगम

हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। प्राची ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे नियमित पढ़ाई है। ऐसा कोई दिन नहीं है जब उन्होंने तय टाइम टेबल से पढ़ाई ना की हो। प्राची ने कहा कि नियमित पढ़ाई करना और किसी प्रकार का तनाव ना लेना ही सक्सेज मंत्र है। उन्होंने कहा कि जो पढ़े उसका रिवीजन जरूर करें। शिक्षकों की देखरेख में पढ़ाई करें। शिक्षक जो टिप्स दें उन पर अमल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *