लखनऊ । यूपी के हमीरपुर में कार में सवार दूल्हे के चाचा, भतीजा समेत तीन लोगों की मौत से यहां शादी समारोह में कोहराम मच गया है। जयमाल कार्यक्रम के बाद शादी की सभी रस्में रोक दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बुधवार को दूल्हा भी शादी का मंडप छोड़ चला गया। जिससे दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी।जिसकी वजह से शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई।

दुल्हन की नहीं उठ सकी डोली, शादी समारोह में मचा कोहराम

कुरारा कस्बे के भगत तालाब के पास रहने वाले मूलचन्द्र बाल्मीकि की बेटी मधु की शादी कानपुर देहात के बारा जोड़ गांव के जरेला मडैया निवासी राकेश कठेरिया के साथ तय हुई थी। राकेश कठेरिया गांव का सरपंच है। यहां लड़की पक्ष ने शादी के सभी कार्यक्रम कुरारा कस्बे के मां आनंद कृपा गेस्ट हाउस में रखे थे। रात में गांव का सरपंच राकेश कठेरिया बारातियों को लेकर यहां आया था। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों का खूब स्वागत सत्कार किया। शादी के स्टेज पर जयमाल कार्यक्रम हुआ। एक दूसरे को वरमाला पहनाई गई।

चाचा, भतीजा समेत तीन लोगों की मौत पर दूल्हे ने छोड़ा मंडप

इसी बीच बारातियों को लेकर वापस गांव जा रही कार के पलटने से तीन लोगों की मौत होने की खबर से जैसे ही दूल्हे को मिली तो शादी समारोह में कोहराम मच गया। दूल्हा अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ शादी का मंडप छोड़कर मौके पर चला गया। नगर पंचायत कुरारा के पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि व उनके पति घनश्याम ने बुधवार शाम बताया कि हादसे में दूल्हे का चाचा, भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हुए हैं। बताया कि हादसे में तीन मौत से शादी के कार्यक्रम रुक गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *