मुरादाबाद। श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सोमवार से यूपी के मुरादाबाद जनपद में दरबार लगने जा रहा है। इस संबंध में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी के उपलक्ष्य में रविवार को एक भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में मनमोहक झांकियां भी शामिल रही। तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन नया मुरादाबाद स्थित लोहिया स्टेट सेक्टर 6 के सामने संपन्न होगा।
लोहिया स्टेट सेक्टर 6 के सामने लगेगा दिव्य दरबार
श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जयदेव यादव ने बताया कि 18 मार्च से तीन दिवसीय हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन होगा। जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 2 बजे से प्रतिदिन पीतलनगरी के श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा का रसपान कराएंगे। 19 मार्च को सुबह 9 बजे से कथा स्थल नया मुरादाबाद स्थित लोहिया स्टेट सेक्टर 6 के सामने दिव्य दरबार लगेगा।आयोजकों के अनुसार महानगर एवं आसपास की कई जिलों से हनुमान भक्त कथा स्थल पर लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, उसी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, विशाल पंडाल के अंदर कथा का आयोजन किया जायेगा।
कलश यात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
श्री हनुमंत कथा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजक विनीत कुमार गुप्ता लोहिया के द्वारा बताया गया कि श्री हनुमंत कथा के कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ रविवार से कलश यात्रा के साथ हो गया है। कलश यात्रा बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ हजारों महिलाएं पीतांबर वस्त्र पहने हजारों महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भगवान के भजनों का गुणगान करते हुए व नाचते गाते हुए चल रही थी।
कलश यात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। नया मुरादाबाद स्थित लोहिया स्टेट स्थित कथा स्थल पर कलश यात्रा का भव्य समापन हुआ।इस अवसर पर मुख्य अजमान विनीत कुमार लोहिया,पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद राय,रचित अग्रवाल, गिरीश चन्द्र, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।