लखनऊ । यूपी के गाजीपुर जिले में दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर एक बरातियों की बस पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसमें कई लोगाें की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर चीख-पुकार मची है। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर जिलाधिकारी व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
एक निजी बस में आग आग लग गई
कुल 38 बराती बस में सवार थे। बताया जा रहा है कि यहां एक निजी बस में आग आग लग गई है। एचटी लाइन के संपर्क में आने से बस हादसे का शिकार हो गई। आग की चपेट में आने से करीब चार लोगों की मौत हो गई है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी। मौके पर गुस्साए लोग पथराव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। हालांकि सूचना पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। कितने लोगों की मौत हुई है, अभी तक स्पष्ट नहीं है।