लखनऊ। एसटीएफ यूपी को छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं असम में आयोजित होने वाली एसएससी (जीडी) भर्ती परीक्षाओं मे उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त राज्यों के फर्जी आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट एवं वोटर आईडी तैयार करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इन्हें एसटीएफ ने ग्राम ग्राम मिठठेपुर तिराहे के पास थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर से तीन मार्च की शाम को दबोचा था।
अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात किया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम तरूण पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी विकास कालोनी थाना गुलावठी, बुलन्दशहर, रॉबिन उर्फ रवि पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बनबोई, थाना गुलावठी, बुलन्दशहर, सचिन पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम भटोना, थाना गुलावठी, बुलन्दशहर है। इनके कब्जे से एक लैपटाप, पांच मोबाइल फोन, 12 आधार कार्ड मूल व छाया प्रति, तीन मूल निवास प्रमाण पत्र, छह रजिस्ट्रेशन फार्म, तीन मार्कशीट बनाने का प्रोफार्मा, एक एडमिट कार्ड एससीसी, एक वोटर आईडी कार्ड बनाने का प्रोफार्मा, एक वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति, एक स्विफ्ट कार बरामद किया है।
गिरोह के सक्रिय होने की काफी दिनों से मिल रही थी सूचनाएं
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से अन्य प्रदेशों के फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकइयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
बुलंदशहर से गिरफ्तार करने में मिली सफलता
निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में हे.कां. रकम सिंह, हे.कां. प्रदीप धनकड, हे.कां. आकाशदीप, हे.कां. विनय कुमार एवं हे.कां. भूपेन्द्र सिंह की टीम जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले गैंग के सदस्यों की तलाश में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सफेद रंग की स्विफ्ट कार नं0 डीएल-12सीएन-0670 से गुलावठी क्षेत्र से बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हैं, जो विभिन्न राज्यों के फर्जी दस्तावेज बनाते है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गुलावठी के पास स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें उपरोक्त दस्तावेज पाये गये, जिस पर कार सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रति लड़कों से लेते थे पांच लाख रुपये
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है, जो विभिन्न राज्यों के फर्जी कागजात जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट, वोटर आईडी आदि बनाते है तथा मनोज निवासी ग्राम मांगलौर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर व टिंकू से भी बनवाते है। छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं असम में आयोजित होने वाली एसएससी (जीडी) भर्ती में उत्तर प्रदेश के युवकों को लाभ पहुंचाने के लिए उन राज्यों का फर्जी दस्तावेज तैयार करते है। इन फर्जी दस्तावेजों के एवज में प्रति लड़के पांच लाख रूपये लेते हैं, जिनमें से दो लाख रूपये मनोज व टिंकू को देते है। शेष पैसा आपस में बॉट लेते है।
कम अंकों पर मेरिट बनने पर इनको मिलता था लाभ
,यह लोग छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश व असम आदि में आयोजित होने वाली एसएससी (जीडी) की भर्ती परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को उन राज्यों का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर फार्म भरवाकर परीक्षा दिलाते है, क्योकि इन राज्यों में उत्तर प्रदेश की तुलना में कम अंकों पर मेरिट बनती है, जिससे इनको लाभ मिलता है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर में मु0अ0सं0 71/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।