प्रयागराज।हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को तत्काल भरने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन जैसे सवालों को लेकर युवा मंच के बैनर तले पत्थर गिरजाघर में 90 दिनों तक अनवरत चले आंदोलन के बाद अब युवाओं ने अपने ज्वलंत मुद्दों को लेकर डेलीगेसी, छात्रावासों व कोचिंग संस्थानों में छात्रों से संवाद व जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इसी के तहत आज सलोरी में युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में छात्रों से जनसंपर्क व संवाद किया गया।
वादाखिलाफी का छात्रों ने लगाया आरोप
छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर आचार संहिता लागू होने से पहले शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन व एलटी व प्रवक्ता जीआईसी, बीईओ आर्हता विवाद हल कर विज्ञापन जारी नहीं किया गया तो चुनावों में भाजपा को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 6 लाख रिक्त पदों को भरने के वायदे को पूरा न करने और लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप भी योगी सरकार पर छात्रों ने लगाए। छात्रों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि 13 मार्च तक शिक्षा सेवा चयन आयोग गठन नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, आकाश , राहुल पटेल, राकेश, विवेक, अर्जुन, रमेश, प्रमोद, ईश्वर, अमरजीत समेत सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी रही।