लखनऊ। ऐलान हाउस ग्रुप आफ़ इन्स्टीट्यूट रोमा, कानपुर में छात्र -छात्राओं, प्रोफेसर व स्टाफ के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी दी तथा दुर्घटनाओं से बचाव व गुड समेरिटन कानून के प्रति प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर मैनेजमेंट प्रो. (डा.) शिवानी कपूर, डायरेक्टर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट डा. रुबी चावला, हेड एकेडमिक सौरभ शुक्ला, प्रोफेसर अविनाश पांडेय, हेड आफ़ डिपार्टमेंट डा. शिशिर गुप्ता, डीन स्टूडेंट वेलफेयर सुधा धवन व 300 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हीरो मोटोकॉर्प के डीलर नॉर्दन मोटर्स के द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया और दो पहिया वाहन का डेमो भी दिया गया।

यातायात विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोगों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। इसी लिए सरकारी तथा गैर सरकार संस्थानों व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *