लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्टाकहोम घोषण 2020 के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु मेंं वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत तक कमी लाये जाने के उद्देश्य से द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस तथा हीरो मोटो कार्प के तत्वाधान में सुरक्षित आत्मनिर्भर भारत विषय पर पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार गॉड रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई, सभागार में गोष्ठी की गयी। जिसके सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट कमेटी आॅन रोड सेफ्टी द्वारा निर्देशित किया जा चुका है।
गोष्ठी में डीजीपी द्वारा बताया गया कि यातायात प्रबन्धन व सड़क सुरक्षा पुलिस की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था का आंकलन कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सफल यातायात प्रबन्धन से भी किया जाता है। सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन से जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि निर्मित होती है।
आत्मनिर्भर भारत विषय पर गोष्ठी को पुलिस महानिदेशक ने किया संबोधित
डीजीपी ने बताया कि वर्षभर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिये यूपी पुलिस तथा यातायात प्रबन्धन में लगें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठन प्रयासरत रहते है। प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से माह नवम्बर विशेष रूप से यातायात माह के रूप में मनाया जाता है।
यातायात माह में नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं, वाहन चालकों के लिए जागरूकता, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सिनेमाघरों में संक्षिप्त मूवी , क्लिप की स्लाइड दिखाना, स्थानीय समाचार पत्रों में प्रतिष्ठित व्यक्तियों, पदाधिकारियों के विज्ञापन निकालना, एफएम, सोशल मीडिया यथा फेसबुक, टिवट्र, व्हाट्स एप इत्यादि के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाता है।
दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने का सर्वाधिक कारण हेलमेट न पहनना
डीजीपी ने बताया कहा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों तथा मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संगठन कार्य कर रहे है। दो पहिया वाहन दुर्घटनाओं में घायलों तथा मृतकों की संख्या बढ़ने का सर्वाधिक कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का धारण न करना है। सर्वाधिक चिन्ता का विषय यह भी है कि दो पहिया वाहन सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक जीवन की छति युवाओं की होती है।
इसी दिशा में न्यू इण्डियन एक्सप्रेस तथा हीरो मोटो कार्प लिमिटेड द्वारा दुर्घटना रहित सुरक्षित यातायात संबंधी सुरिक्षत आत्मनिर्भर भारत, राइड सेफ इण्डिया अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी क्रम में जनपद लखनऊ की यातायात पुलिस को हेलमेट तथा जैकेट सांकेतिक रूप से प्रदान किये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।