लखनऊ। एसटीएफ ने आजमगढ़ में पेशी के दौरान फरार वांछित पचास हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्त का नाम अश्वनी सिंह उर्फ राहुल उर्फ पिन्टू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम अोहनी, थाना महनाजपुर जनपद अाजमगढ़ है। इसके कब्जे से एसटीएफ ने एक फार्च्यूनर व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
काफी दिन से एसटीएफ कर रही थी तलाश
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, उप्र. के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ ने आजमगढ़ से इनामिया को दबोचा
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 341/2016 धारा 223/224 भादवि में वाँछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अष्वनी सिंह उर्फ राहुल उफ्रं पिन्टू चिरयाकोट, जनपद मऊ में किसी काम से आया है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक दीपक सिंह, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाष सिंह, मु0आ0 शमशेर व मु0आ0 भूपेन्द्र, जो आराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद मऊ में भ्रमणशील थे, ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
आठ साल से पुलिस कर रही थी तलाश
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी सिंह ने बताया कि उसके ऊपर थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में मु0अ0सं0 341/2016 धारा 223/224 भादवि का अभियोग पंजीकृत हो गया था, जिसमें वह जेल चला गया था। मौका पाकर पेशी से मे वर्ष 2016 में भाग गया था। उसके ऊपर इनाम घोषित हो गया था जिसपर वह नाम बदल-बदल कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। आज किसी काम से अपने घर आया था कि पकड़ लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 341/2016 धारा 223/224 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।