लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली में कुल चालीस लोग सवार थे। फिलहाल मौके पर बुलडोर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
घटना स्थल पर मचा चीत्कार, कासंगज में हुआ भीषण हादसा
मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्राली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्थान करने जा रहे थे। तभी रियावगंज परियारी मार्ग पर गढ़र्ठ गांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।
अभी मृतकाें की संख्या और बढ़ने की आशंका
मृतकों में एक एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं। प्रशासन के द्वारा अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृतक घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही पांच और को मृत घोषित कर दिया गया। एंबुलेंस से जो अन्य घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं उनका परीक्षण चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्थिति अधिक गंभीर है।
अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम योगी ने जताया दुख
एसपी अपर्णा कौशिक भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली और बचाव कार्य में जुट गई। उनके द्वारा बताया गया कि तालाब से ज्यादातार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल अभी तलाश जारी है। हादसे के पीछे बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक तेज स्पीड से चला रहा था। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर तालाब में चली गई।अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आशंका है कि कुल लोग और ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबे हो सकते है। सीएम योगी ने सड़क हादसे की घटना को संज्ञान में लेते हुए दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता का निर्देश दिया है।