लखनऊ।इटली के विभिन्न स्थानों से भारत भ्रमण पर आए 11 पर्यटकों के समूह ने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में सुबह के वक्त पवित्र स्नान एवं भ्रमण का आनंद उठाया।संगम पर सुरक्षित स्नान कर वे अभिभूत हो गए और उन्होंने कहा कि माघ मेले का आध्यात्मिक अनुभव उन्हें अद्वितीय लगा। ऐसा विस्मयकारी दृश्य उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। तीर्थराज प्रयागराज ने उन्हें एक दिव्य अनुभव प्रदान किया है। विशेष रूप से, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किया गया उत्कृष्ट प्रबंधन, जिसने संगम तट पर अपार भीड़ में भी उन्हें सुगम और सुरक्षित स्नान की सुविधा प्रदान की जिसकी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

सोशल मीडिया पर इटली के पर्यटकों का वीडियो खूब वायरल हुआ

सोशल मीडिया पर इटली के पर्यटकों का वीडियो खूब वायरल हुआ है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुम्भ 2019 की तरह एक बार फिर विशाल जनसमूह प्रबंधन में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। माघ मेला में संगम तट पर उत्कृष्ट प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं के साथ उनके शालीन व्यवहार के फलस्वरुप देश एवं विदेश से आए श्रद्धालु मुक्त कंठ से प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। हम पुलिस कर्मियों के बिहेवियरल ट्रेंनिंग पर विशेष बल दे रहे हैं जो आगामी कुंभ में भी हमारे लिए सहायक सिद्ध होगा।पूरी टीम को उनके कठोर परिश्रम और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *