लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद प्रयागराज से अर्न्तराज्यीय स्तर पर आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के तीन शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्त का नाम हरिशंकर पुत्र छोटेलाल निवासी कोलाही पोस्ट- विजयपुर, थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर,अजय कुमार शुक्ला पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम कोरौना थाना औराई भदोही, राम सागर पुत्र स्व. रामराज निवासी ग्राम कोलाही पोस्ट विजयपुर, थाना- विन्ध्याचल, मीरजापुर है। अभियुक्त के कब्जे से पांच प्रवेश पत्र सिपाही भर्ती संबंधी, चार घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, एक इयोन कार बरामद किया है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटी एसटीएफ

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से अर्न्तराज्यीय स्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व आगामी प्रस्तावित उ.प्र.पु. सिपाही भर्ती परीक्षाओं में धाधली करने के नाम पर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में धर्मेश शाही पुलिश उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय उ.प्र. लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

प्रयागराज से एसटीएफ की टीम ने दबोचा

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना जार्ज टाउन प्रयागराज क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व अगामी प्रस्तावित सिपाही भर्ती परीक्षाओ में धांधली करने के नाम पर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग सक्रिय है जो आज पैसे व अन्य प्रमाणपत्र लेने आने वाले है।

इस सूचना के आधार पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय उ.नि. अतुल चतुर्वेदी ,उ.नि. प्रदीप कुमार सिंह, मु.आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, मु.आ. राम निवास शुक्ल, मु.आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा की टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मेडिकल चौराहे थाना जार्ज टाउन पर पहुंचे।

मुखबिर की निशानदेही पर एसटीएफ टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर घेरकर इयान कार में बैठे तीन लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने के बाद तस्दीक होने पर तीन नफर अभियुक्तों को समय एक बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पैसा हड़पने के उद्​देश्य से बनाते थे फर्जी पेपर

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों लोग यूपी पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं उनसे 10 से 12 लाख रूपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं व एडवांस में 20 से 25 हजार रूपये ले लेते हैं हम लोगों की परीक्षा में कही कोई सेटिंग/जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं और वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है।

जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिये रूपये रख लेते हैं, हम लोग अभ्यार्थियों को फर्जी व नकली परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी व्हाटसप पर ही भेज देते है, जोकि पूर्णयताः फर्जी होता है, केवल पैसा हड़पने के उद्देश्य से हमी लोग फर्जी पेपर बनाते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *