लखनऊ। पुलिस लाइन में होटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं ट्रेवल एजेंसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उनके सदस्यों के साथ एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल लखनऊ द्वारा की गयी। बैठक में जनपद अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कहा कि आने वाले सभी आगन्तुकों के साथ मृदुभाषी व्यवहार किया जाये। इसके लिए होटल रेस्टोरेन्ट के स्टाफ एवं टैक्सी के ड्राइवर आदि को निर्देशित करते हुए संवेदनशील बनाया जाये।

जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने कई संगठन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जेसीपी ला एंड आर्डर ने कहा कि निर्धारित दरों पर ही किराया आदि वसूला जाये। किसी भी दशा में अधिक दरें न ली जायें। मात्र इसे 22 जनवरी के कार्यक्रम के दृष्टिगत न देखा जाये बल्कि भविष्य में भी लम्बी अवधि के लिए श्रद्धालुओं एवं टूरिस्ट का आगमन होगा। अतः लम्बी दृष्टि के व्यवसाय के हित में भी देखा जाये। होटल में सीसीटीवी कैमरे आदि कार्यरत दशा में हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाये। होटल में आने वाले आगन्तुकों के पहचान पत्र आदि अवश्य लिये जायें एवं केवाईसी पूर्ण रखा जाये ताकि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचना एवं अभिलेख पुलिस के साथ शेयर किया जा सके।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर जाने पर दिया जाए जोर

अयोध्या जाने हेतु मुख्य रूट के रूप में अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जाने का मार्ग सभी को बताया जाये। साथ ही सभी ड्राइवरों को भी इसी मार्ग से जाने हेतु निर्देशित किया जाये। आने वाले आगन्तुकों/श्रद्धालुओं को भी अयोध्या जाने के वैकल्पिक मार्ग की भी जानकारी दें, जिससे वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर सुगम तरीके से अयोध्या जा सकें।होटल आदि में रुकने वाले आगन्तुकों द्वारा किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाने की दशा में यदि इनके द्वारा किसी ड्रोन आदि का प्रयोग किया जाता हो तो उन्हें अनुमति लेने के लिए अवश्य निर्देशित कर दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *