लखनऊ । एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी निकालकर उसकी तस्करी करने वाले दो तस्करों को 36 किलोग्राम कैलिपी के साथ बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगदीश पुत्र वशीलाल निवासी कोकपुर थाना फैन्ड्स कालौनी जनपद इटावा, अभियुक्ता राजेन्द्री देवी पत्नी किशन लाल निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्ड्स कॉलोनी जनपद इटावा है।

कछुओं की तस्करी के मिल रही थी एसटीएफ को सूचना

विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

कैलिपी निकालकर पश्चिमी बंगाल किया जा रहा था सप्लाई

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों द्वारा मध्यप्रदेश के साथ-साथ मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा आदि जनपदों से प्रतिबन्धित व संरक्षित प्रजाति के कछुओं को इटावा में इकठ्ठा कर उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल में सप्लाई किया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम इटावा में भ्रमणशील थी।

इस दौरान ज्ञात हुआ कि दो व्यक्ति इटावा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में पार्सल बुक करके प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी को पार्सल कराने आये है। एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थान पर पहुंचकर समय लगभग 12:30 बजे एक पुरूष व एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

वन विभाग द्वारा इसमें आगे की जा रही कार्रवाई

 गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र वंशीलाल ने पूछताछ पर बताया कि वह मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा से प्रतिबन्धित कछुओं को एकत्रित करके उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल ले जाकर सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा-2, 9, 39, 48ए, 49, 50, 51 के अर्न्तगत क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, इटावा के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *