प्रयागराज । अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार शाम बालसन चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक, संरक्षक पं देवराज पाठक और सनातन एकता मिशन के लोगों ने फूल माला तथा अंगवस्त्र से डाॅ. प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया । डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आठ लाख कार सेवकों तथा हिन्दू समाज के 450 वर्षो के कठिन त्यागपूर्ण संघर्ष तथा लाखों संतों के आशीर्वाद से रामलला विराजने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने समस्त हिन्दू समाज का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

डा प्रवीण तोगड़िया का हुआ भव्य स्वागत, अभिनन्दन

विशेष रूप से कार सेवा में बलिदान हुए कार सेवकों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अब भगवान श्री राम का मंदिर तो बना लिया गया है आगे काशी और मथुरा मंदिर भी हिन्दू समाज बना ही लेगा ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अथक प्रयासों से आज अयोध्या धाम में श्री रामलला विराजमान होने जा रहे है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर प्रयागराज में जगह – जगह भजन कीर्तन हो रहे है , चारो तरफ उल्लास का माहोल है बेसब्री से 22-जनवरी, 2024 का इन्तजार किया जा रहा है, प्रयागराज राममय हो गया है।

इस दौरान सनातन एकता मिशन केसंरक्षक देवराज पाठक, पं शैलेन्द्र अवस्थी, सोनू पाठक (पार्षद), आशीष द्रिवेदी (पार्षद), विपुलेश त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, सीता शरण शास्त्री, पंकज त्रिपाठी, दिलीप द्रिवेदी, अनिल पाण्डेय, एस. एन. तिवारी, आदित्य पाठक, योगेश तिवारी, अनूप त्रिपाठी, अवनीश अग्निहोत्री, डा ज्ञान प्रकाश सिंह , यशवंत कुमार चौधरी,निरंकार शरण मिलन सोनकर, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *