लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 14 से 21 जनवरी तक मनाये जा रहे समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को विश्वविद्यालय के गंगा, यमुना एवं सरस्वती परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सभी विद्या शाखाओं, विभागों एवं परिसर में सफाई की। विगत एक सप्ताह से विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में चलाए जा रहे सफाई अभियान में सफाई कर्मचारियों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। परिसर को शिक्षकों ने झाड़ू लगाकर साफ किया और परिसर में प्रत्येक विभाग को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

सफाई अभियान को सफल बनाने में युवा शिक्षकों में जोश बना रहा।सफाई अभियान के संयोजक प्रोफेसर पी के पांडेय ने सरस्वती परिसर में शनिवार को विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत परिसर में इकट्ठा किए गए कूड़े को सबकी सहभागिता से साफ करवाया। सफाई अभियान में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर ए के मलिक, डॉ मीरा पाल आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्षेत्रीय केंद्रों पर भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *