लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्यों को चोरी के चार ट्रक, इंजन व चेसिस नम्बर को कूटकरण करने वाले उपकरणों व कूटरचित दस्तावेजों सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद शाकिर पुत्र चाऊ खां निवासी मोहनपुर थाना कैण्ट जनपद बरेली, सैय्यद सबाहत साबरी पुत्र सैय्यद मुसर्रत अली निवासी मोला नगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली, मोहम्मद फईम पुत्र रईस अहमद निवासी महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज जनपद बरेली।मुजीबुर्रहमान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जमसामन्त सुमाली थाना बहेड़ी जिला क्रीड़ा, अब्दुल रऊफ पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जमसामन्त सुमाली थाना बहेड़ी जनपद बरेली है। इनके कब्जे से ट्रक नंबर- यूपी 81 सीटी 1960,ट्रक नंबर- यूके 06 सीबी 5140,ट्रक नंबर- यूपी 25 सीटी 1383,ट्रक नम्बर- RJ 46 GA 4051,कूटकरण करने वाले उपकरण , 01 अदद हथौड़ी, पांच मोबाइल फोन, वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।

लगतार वाहन चोरी की सूचना पर सक्रिय हुई एसटीएफ

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में 30नि. राशिद अली, मु.आ. रामजी लाल, मु.आ. गिरिजेश पोसवाल, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, मु.आ. कुलदीप, आ. संजय यादव, आकमाण्डो रामकिशन वर्मा एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

बरेली के पास चोरी की ट्रक लेकर खड़े होने की पुलिस को मिली सूचना

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्य हाइवे नेस्ट फैमिली ढाबा बड़ा बाईपास लखनऊ-दिल्ली हाइवे चौकी क्षेत्र अहलादपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली के पास चोरी के चार ट्रक लिये खड़े है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त चोरी के चार ट्रक व कूटरचित दस्तावेज व वाहने के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर कूटकरण के उपकरण बरामद हुए।

अभियुक्तों अपने आपको फिटवेल टेलर गैंग का बताया सदस्य

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य है। हम लोग चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते है या अपने पास रख लेते है। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाडी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते है।

अब तक बेच चुके हैं सौ से अधिक गाड़ियां

अब तक गुड्डू वारसी ने हमारे साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है। जनपद बरेली के पुराना शहर थाना बारादरी निवासी अनीस कबाड़ी से हमने UP 25 AT 1108 व UP 25 ET 5567 व अन्य कई गाड़ियों को कटवाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के फिराक में थे।नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *