एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इसी क्रम में पीएम मोदी ने वाराणसी के एक ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी चंदा देवी नाम की एक महिला से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत चंदा को चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने गांव की महिलाओं से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतरीन भाषण देने के लिए चंदादेवी नाम की महिला की सराहना की।
विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी के सामने एक महिला मंच पर भाषण दे रही थी। उसके भाषण से पीएम मोदी काफी इंप्रेस हुए। उस महिला का नाम था चंदा देवी। उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि आपकी पढ़ाई क्या हुई है? जवाब में महिला ने कहा कि वह इंटर पास है। पीएम ने कहा कि आप इतना बढ़िया भाषण करती हैं तो कभी चुनाव लड़ी हो क्या? महिला ने ना में जवाब दिया। पीएम मोदी ने आगे पूछा- लड़ोगी?।