अयोध्या। रामनगर अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। लोग पीएम मोदी का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। लोग सड़कों के दोनों तरफ जमा हैं। पीएम मोदी का काफिल रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गया है। इस दौरान लोगों को जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मोदी का काफिला जिधर से गुजर रहा है उधर से लोग फूलों की बारिस करके और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए स्वागत कर रहे है।
हाथ हिलाकर पीएम ने लोगों का किया अभिभादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकले। हाईवे के किनारे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हो रहा है। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वापस उनका काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुआ। इस दौरान भी भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रही है। इकबाल अंसारी भी पीएम पर फूलों की बारिश करते नजर आये।
छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया। स्टेशन की सुविधाओं के बारे में उन्होंने पीएम को जानकारी दी। पीएम मोदी ने परिसर में भित्तिचित्र भी देखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले। उनसे संवाद भी किया। अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की। छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई। सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट की।
लता मंगेशकर चौक की भी सजावट फूलों से की गई
धर्म पथ से आगे बढ़ने पर लता मंगेशकर चौक की भी सजावट फूलों से की गई है। यहां लता जी के स्वरों में रामभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। यहीं से आगे बढ़ने पर रामपथ को भी कई स्थानों पर फूलों से सजाया गया है। धर्मपथ से लेकर रामपथ पर जहां तक पीएम का काफिला गुजरेगा, वहां दोनों ओर दोहरी बैरिकेडिंग की गई है। पहले लोहे के जाल लगाए गए हैं। इसके बाद बांस-बल्लियों का सहारा लिया गया है। इनके पीछे जगह-जगह छोटे मंच भी बना गए हैं।