लखनऊ। श्रावस्ती में देर रात नाले में गिरी एक कार के घायल यात्रियों को पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीआरवी कर्मियों के इस साहसिक कार्य के लिए एडीजी-112 नीरा रावत ने पीआरवी-1942 के कर्मियों को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

श्रावस्ती में देर रात गहरे पानी के गड्ढे में गिर गयी थी एक कार

घोषित पुरस्कार में 10 हज़ार रुपये पीआरवी कमांडर अखिल कुमार सिंह को और 5-5 हज़ार रुपये सब-कमांडर कुलदीप कुमार तथा पायलट सुरेन्द्र यादव को प्रदान किया जायेगा।यूपी-112 मुख्यालय मीडिया सेल के अनुसार देर रात 11.32 बजे श्रावस्ती जनपद की पीआरवी-1942 गश्त पर थी। भगहा मोड के पास पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक कार गहरे पानी के गड्ढे में गिरी हुई है और दुर्घटनाग्रस्त कार की हेड लाइट जल रही है।

पीआरवी-1942 के कर्मियों ने जान पर खेल कर घायलों को निकला

पीआरवी कर्मियों ने बिना समय गंवाए गहरे पानी में उतर कर घायल यात्री को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। पीआरवी के इस कार्य की खूब सराहना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *