गोरखपुर। जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर जनपद के सहजनवां भीटी रावत के शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विशाल महारैली को संबोधित किया।

इस महारैली के द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कर्पूरी ठाकुर को केंद्र में रखकर नाई समाज को राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम भवन शर्मा के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर एक जुट होने कि बात कही। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने नाई समाज से समाजवादी पार्टी पर विश्वास बनाए रखने कि अपील की उन्होंने कहा गर्भ से कहो- हम नाई हैं समाजवादियों के भाई हैं।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को छलने का काम किया है इनकी नीतियां जनता के विरोध में है। उन्होंने कहा देश में लोकसभा चुनाव होना है एनडीए की लड़ाई पीडीए (पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक) से है अखिलेश यादव ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए अगर हम एक हो जाएं तो भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। अपने संबोधन के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार बनने पर गोरखपुर में लखनऊ कि तर्ज़ एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात कही।

कार्यक्रम को अखिलेश यादव से पहले समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने संबोधित किया। और कार्यकाल के दौरान हुए पार्टी के विकास कार्यों को जनता को गिनाया।कार्यक्रम की तैयारियां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम व सहजनवां के पूर्व विधायक के यशपाल रावत ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया था।जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सैंकड़ों कि संख्या में वरिष्ठ नेतागण,के साथ स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा लाखों की संख्या में जनता मौजूद रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *