लखनऊ । भारत के प्रथम प्रधान मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के शौर्य एवं साहस के प्रतीक रूप में 23 नवम्बर 1952 को पुलिस कलर प्रदान किया गया। जिसे हम पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाते है। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर 112 भवन में श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 द्वारा ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का सन्देश पढ़ा गया, जिससे पुलिस जन अपने कर्तव्य के प्रति पुनः कृत संकल्प हुए।

इस अवसर पर 112 भवन में एसपी सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक टेलीकॉम, पुलिस अधीक्षक एस के शुक्ल, दिनेश त्रिपाठी व एएसपी श्रीमती मोहिनी पाठक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। इसके अलावा प्रदेश भर के सभी थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों में भी पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को झंडा दिवस की विशेषताओं के बारे में बताया गया । साथ ही सभी को डीजीपी द्वारा दिए गये संदेश को पढ़कर सुनाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *