लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने मंगलवार को इंदिरानगर के राम बिहार कालोनी सेक्टर 14 में किराए के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी अलग-अलग देशों के नागरिकों को कॉल कर झांसा देकर उनसे ठगी करते थे। एसटीएफ ने आरोपियों के बैंक खाता का भी ब्योरा जुटा उनको फ्रीज कराया है।इनके कब्जे से एक पेन ड्राईव जिसमें लगभग 30 लाख डाटा जो कि आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैण्ड, यूके, यूएसए, भारत के नागरिको से धोखाधड़ी में प्रयोग, 22 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, दो इण्टरनेटर राउटर, तीन आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, सात एटीएम कार्ड, एक चार पहिया वाहन, एक दो पहिया वाहन, एक ब्रसलेट, एक गले की चेन, एक अंगूठी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, ज्यादातर कोतकाता के रहने वाले
कर्तुल्यान मतीन खान पुत्र स्व.अब्दुल मतीन खान निवासी कोलकाता, खलिद रजा पुत्र स्व. एजाज अहमद निवासी कोलकाता ,दीपक जायसवाल पुत्र ठाकुर प्रसाद जायसवाल निवासी कोलकाता , बख्तीयार अली पुत्र शब्बीर निवासी कोलकाता ,शोएब पुत्र दिल मोहम्मद निवासी कोलकाता ,मुदसिर आलम पुत्र महमूद आलम निवासी कोलकाता ,जिशान खान पुत्र स्व. इरफान खान निवासी बंगाल ,अर्पित मौर्या उर्फ संदेश पुत्र मोहन लाल मौर्या निवासी रानी बाजार सरियांवा, अयोध्या, विशाल मीना उर्फ मंजीत पुत्र हेमराज मीना निवासी राजस्थान है ।
एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी सूचना
एसटीएफ को विगत काफी समय से VOIP Calling कर विदेशों (अमेरिका, कानाडा, शिकागो, कैलीफोर्निया, लेबनन, हांगकांग, ब्रिटेन आदि) से करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी ।निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में मु.आ. अशोक गुप्ता, रूद्रनारायण उपाध्याय, कौशलेन्द्र सिंह, मु.आ. रवि वर्मा, विजय वर्मा की टीम द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र इन्दिरानगर से एक फर्जी इंटरनेशनल काल सेंटर का भंडाफोड़ कर उपरोक्त संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
इनके साथ मिलकर कर फर्जी काल सेन्टर का कर रहे थे संचालन
पूछताछ में गिरोह के मास्टरमाइंड विशाल मीना उर्फ मंजीत ने बताया कि मैं अपने साथी जिशान खान के साथ यह फर्जी काल सेन्टर चला रहा हूं। काल सेन्टर में मेरे और जिशान के अतिरिक्त मुदसिर आलम, करतून मतीन खान, शवाज जीमल, खालिद रजा, दीपक जयसवाल, वख्तियार अली, शोयव मोहमम्द सन्दीप मौर्या कॉलर के रूप में कार्य करते है। कालरों द्वारा जिशान खां व विशाल मीना के कहे अनुसार विदेशी लोगों को काल की जाती है व रिसीव की जाती है जब काल मिच्योर हो जाती हैं। तब सेन्टर हेड जिशान खान व विशाल मीना द्वारा आगे का प्रोसेस किया जाता है। काल से सम्बन्धित सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल, सिम विशाल मीना द्वारा हमे उपलब्ध कराया गया है।
मास्टरमाइंड पहले कोलकाता काल सेन्टर में करता था काम
जिशान खान इससे पहले कोलकाता में काल सेन्टर का काम करता था। इसके बाद इन लोगों द्वारा लखनऊ में काल सेन्टर खोलकर बिना रजिस्ट्रेशन के वर्ष 2022 में रामबिहार कालोनी सेक्टर 14 इन्दिरानगर में किराये का मकान लेकर फर्जी काल सेन्टर चलाने लगे। यूएस के लोगों की ई-मेल आईडी पर ई-मेल ब्लास्टिंग करवाकर अपने कालरों के मोबाइल पर काल फर्जी तरीके से लेते थे। प्रत्येक काल के लिये nikhil उर्फ rahul da व rockyrajuseth Watsapp user नाम के व्यक्तियों को 200 से 220 रुपये प्रति काल के हिसाब से पेमेन्ट करते है। इस काल के लिए startmeeting/portSIP US/skype, 3cx etc.voip app व बेवसाइट Phone.com/www.ringcentral.com का भी प्रयोग करते है। ई-मेल ब्लास्टिंग में भेजे गये मेल पर इनके द्वारा प्रदर्शित किया सम्पर्क नम्बर पर यूएस के लोगों द्वारा काल किया जाता है।
इस तरह लोगों को लगा रहे थे चूना
यूएस के लोगों द्वारा काल किये जाने पर टीएफएन व डीआईडी के जरिये काल को अपने voip नम्बरों पर डायवर्ट करके उपरोक्त voip एप पर काल लैंड करा लेते हैं। जिसे इनके कालर रिसीव करते है। इनके कालरों द्वारा यूएस कस्टमर को बोला जाता है कि आपके द्वारा MICROSOFT WINDOW, PAYPAL, NORTON ANTIVIRUS, आदि का Subscrition को Renew कराया गया है। आपके मेल पर नोटिफिकेशन गया हुआ है। (जो कि इनके द्वारा ही फर्जी तरीके से उक्त कस्टमर को भेजा गया होता है। इस पर जब कस्टमर द्वारा किसी भी सर्विस को न लिये जाने की बात कहते हुये उक्त सर्विस को तत्काल बन्द करने का आग्रह किया जाता है तो इनके कालरो द्वारा सिनियर से बात करने को कहकर काल ट्रान्सफर कर दी जाती है।
आरोपियों के बैंक खाता का भी ब्योरा जुटा उनको फ्रीज कराया
यूएस के कस्टमरों को geeksquad/norton/paypal आदि के सब्सक्रिप्शन रिन्यू को बन्द करने के नाम पर उनके सिस्टम को ऐप anydesk/hopToDesk, desktopable व website-https://ctrlrn.site/Login के माध्यम से रीमोटली लेकर उन्हे धोखे में रखकर ठगी कर लेते हैं। ठगी कर लेने के बाद virtual number को चेंज कर देते हैं। ठगी के रुपयों को अपने व अपने दोस्तो के खातों में मंगा लेते है और ज्यादातर पैसे nikhil उर्फ rahul da व rockyrajuseth Watsapp user नाम के व्यक्ति द्वारा हवाला के जरिये अपना कमीशन काटकर इनको दिया जाता है। गिरोह के अन्य बैंक खातों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों को फ्रीज कराने व अन्य ट्राजेक्शन के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।इंदिरानगर थाने में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।