अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव समारोह के दूसरे दिन आज अयोध्या की पावन धरती से सभी देशवासियो,प्रदेशवासियों एवम अयोध्या वासियो को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने आज अयोध्या भ्रमण के दूसरे दिन हनुमानगढ़ी एवं रामलला का दर्शन पूजन किया । इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष व मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यही से राम जन्मभूमि आंदोलन की बनी रूपरेखा

अगले चरण में मुख्यमंत्री कार सेवकपुरम गए जहां लगभग 200 से अधिक पूज्य संतगण आये हुए थे। जिसमें विशेष रूप से विश्व हिन्दू परिषद के पुरुषोत्तम नारायण राजेन्द्र सिंह पंकज, चम्पतराय सहित प्रमुख संत कमलनयन दास जी सहित पूज्य संतो ने भाग लिया । उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार सेवक पुरम राम जन्म भूमि आंदोलन का कर्म क्षेत्र रहा है, कर्म स्थान रहा है यहीं से राम जन्मभूमि आंदोलन की रूपरेखा बनी।

22 जनवरी को होने जा रहा श्रीराम मंदिर का उद्घाटन

आज जिसका परिणाम आने वाला है 22 जनवरी 2023 को हम सभी भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं तथा हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यवान है जिसे इसकी परिणीति देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसलिए आप सभी को बधाई देते हुए दीपावली की भी हार्दिक शुभकामनाएं देते है।

दीपावली पर सभी नागरिकों को दी शुभकामनाएं

उक्त अवसर पर सांसद लल्लू सिंह,मेयर गिरीश पति त्रिपाठी,विधायक नगर वेद प्रकाश गुप्ता,विधायक रुदौली रामचंद्र यादव,विधायक बीकापुर डॉ.अमित सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद,मंडलायुक्त गौरव दयाल पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर,नगर आयुक्त विशाल सिंह, सीडीओ अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल,उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह ने भी समस्त नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *