बलरामपुर । जिले के तुलसीपुर में आदमखोर तेंदुआ लगातार वन क्षेत्र से बाहर निकल कर ग्रामों में घूम रहा है और लगातार बच्चों का शिकार तथा जानवरों का शिकार कर रहा है। इस मामले में वन विभाग लाख कोशिशें के बाद भी अब तक आदमखोर तेंदुआ को वन विभाग नहीं पकड़ सका। जबिक दो सप्ताह में चार बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई गंभीरता पूर्वक से नहीं लिया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों में तेंदुआ को लेकर दशहत व्याप्त है।
इनकी अभी तक ले चुका है जान
तुलसीपुर बलरामपुर लगभग दो सप्ताह के बीच में आदमखोर तेंदुए ने चार बच्चों की जान ली है ।सर्वप्रथम चार नवंबर को लाल नगर सिपहिया के तीन वर्षीय बंदनी नामक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया । इसके बाद 11 नवंबर को ग्राम लाल नगर सिपहिया के ही के 6 वर्षीय अरुण वर्मा को घात लगाकर घसीट ले गया और 16 नवंबर को ग्राम बेलवा के 7 वर्षीय विकास नाम के बालक को झपट्टा मार कर उठा ले गया। इसी किसी क्रम में 24 नवंबर को पांच वर्षीय रितेश बनकटवा को उठा ले गया ।
सिर्फ छोटे बच्चों पर ही कर रहा हमला
इसमें विशेष बात देखने में आ रही है कि सिर्फ छोटे बच्चों पर ही हमला कर रहा है । जिसमें सावधान होने की जरूरत है आदमखोर को पकड़ने के लिए वन अधिकारी बलरामपुर ने कई टीम में लगा रखे हैं ट्रेंकुलाइजर से लेकर पिंजरे तक लगा रखे हैं लेकिन आदमखोर लगातार आंख मीचोली कर रहा है अगर जल्द ही कुछ और खास ना किया गया तो लोग घर छोड़कर भागने को तैयार मिलेंगे। चूंकि लोगों में दहशत को माहौल है। लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर से निकल रहे है।