लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यूपी 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिए गए हैं। उनकी जगह नीरा रावत को जिम्मेदारी मिली है। रावत वीमेन हेल्पलाइन 1090 की एडीजी रह चुकी हैं। वहीं, डीजी आनंद कुमार ने वापसी की है। आनंद कुमार पुलिस महानिदेशक, सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात थे। अब उन्हें सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है। 

यूपी 112 के एडीजी को हटाने के पीछे महिला कर्मियों का धरना-प्रदर्शन माना जा रहा है। चूंकि पिछले दो दिनों से डायल 112 में काम करने वाले काल टेकर्स नौकरी जाने की आशंका से विरोध प्रदर्शन करने पर उतर आयी है। चूंकि ये महिला कर्मी जिस कंपनी के अधीन काम कर रही थी अब उसका ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया गया। साथ ही इनका कहीं महीने से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते काल टेकर्स में आक्रोश है।इनके आंदोलन से डायल 112 का कार्य प्रभावित चल रहा है।

इको गार्डन में अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी काल टेकर्स

शहीदपथ के पास पुलिस कंट्रोल रूम-112 मुख्यालय की छह सौ से अधिक आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर सोमवार दोपहर काम बंद कर दिया। इससे तमाम जिलों की सेवाएं बाधित हो गईं। महिला कर्मचारी नारेबाजी करते हुए दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई।

करीब 15 से 16 घंटे प्रदर्शन करने के बाद जब उनकी बात नहीं बनीं तो मंगलवार को उनका धैर्य जवाब दे गया और बड़ी संख्या में एकत्र होकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने लगी। इसकी भनक पुलिस को लगते ही सक्रिय हो गयी और बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान  पुलिस कर्मियों से नोकझोक के बाद उन्हें रजमन बाजार पुलिस चौकी कैंट पर रोक लिया गया। पुलिस ने महिला कर्मियों को बस में भरकर इको गार्डन धरना स्थल पर छोड़ दिया गया।यही पर इनका धरना तीसरे दिन भी जारी है।

इससे पहले आईएएस व पीसीएस अफसरों के हुए थे तबादले

इससे पहले, 26 और 27 अक्तूबर की रात में उत्तर प्रदेश में कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए। निधि बंसल (आईएएस 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को सीडीओ सीतापुर बनाया गया है। आईएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया। 

वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया। सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए थे। अभिषेक गोयल (आईएएस 2016) वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया।

इन पीसीएस अधिकारियों का भी हुआ था तबादला

पीसीएस राम शंकर प्रथम ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण का तबादला हुआ। पीसीएस राम शंकर अलीगढ़ के नये सिटी मैजिस्ट्रेट बनाए गए  हैं। पीसीएस श्याम कुमार एसडीएम वाराणसी से एसडीएम गोंडा बनाये गये हैं। पीसीएस रश्मि कुमारी को एसडीएम बरेली से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है। पीसीएस आशाराम वर्मा को एसडीएम रायबरेली से एसडीएम मिर्जापुर बनाया गया है। पीसीएस सचिन राजपूत को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *