लखनऊ । यूपी एसटीएफ को अर्न्तराज्यीय स्तर पर अवैध चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 15.200 किग्रा अवैध चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये के साथ कानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्ताें का नाम विक्रान्त पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल, निवासी ग्राम गम्हरिया, पोस्ट हरदिया, थाना रक्सौल,हरदिया पूर्वी चम्पारन, बिहार, अब्दुल कलाम हवारी पुत्र राजुल हवारी, निवासी गांन्धी नगर रक्सौल पूर्वी चम्पारन, बिहार है।

काफी दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी तस्करी की सूचना

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की का कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ को कानपुर खेप आने की मिली सूचना पर हुई अलर्ट

अभिूसचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर कानपुर आने वाले है। इस सूचना पर उ.नि. षिवेंद्र सिंह सेगर व मु.आ. अब्दुल कादिर द्वारा थाना ग्वालटोली क्षेत्र कमिश्नरेट कानपुर नगर के भैरवघाट से दो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

बिहार से कानुपर पहुंचाने के लिए बीस हजार का तय हुआ था रेट

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि हम लोगो का अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का एक गिरोह है जिसका सरगना जयकिशन पाण्डेय व बबलू पहलवान निवासी रक्सौल पूर्वी चम्पारन बिहार है। इन्हीं लोगों द्वारा यह बताया गया था कि अवैध मादक पदार्थ (चरस) कानपुर पहुंचाना है जिसके बदले में तुम लोगों को 20 हजार दिया जायेगा। कानपुर पहुंचने पर पता चलेगा कि यह चरस किसे देना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ग्वालटोली कमिश्नरेट कानपुर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *