लखनऊ । यूपी एसटीएफ को मुख्यमंत्री यूपी का प्रोटोकाल अधिकारी एवं सचिव निवेश, यूपी सरकार बनकर विभिन्न विभागों में ट्रान्सफर पोस्टिंग एवं महत्वपूर्ण राजनैतिक पद व टेण्डर आदि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला रामशंकर गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता व उसके साथी अरविन्द त्रिपाठी उर्फ गणेश त्रिपाठी उर्फ गुरूजी को समाज कल्याण कार्यालय तिराहे के पास बांसमंडी रोड थानाक्षेत्र विभूतिखंड से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। रामशंकर अलीगंज लखनऊ और अरविंद्र त्रिपाठी नई दिल्ली का रहने वाला है।

इनके कब्जे से यह सामान हुआ बरामद

एसटीएफ ने इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, 10460 रुपये नकद, 14 आई कार्ड मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल अधिकारी, वाइस चान्सलर सुकरात विवि, दिल्ली एवं उच्च न्यायालय दिल्ली बार एसोशिएशन,ताश के 52 पत्ते, एक डीएल, छह एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन चेकबुक, चार खाता पासबुक, दो लेटरपैड, एक यात्री कार्ड, 18 विजिटिंग कार्ड, दो बैंक स्टेटमेंट, 22 प्रशिक्षण परीक्षा प्रश्नपत्र, 11 कम्पलीमेंट लेटर, 165 हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड से संबंधित कागजात, , दो अंक पत्र व प्रमाण पत्र, एक खाकी वर्दी पीआरडी बैच व बेल्ट, तीन मोहर, एक प्रवेश पत्र टीईटी, तीन प्रार्थना पत्र, एक काल लेटर, एक प्रमाण पत्र, एक भरी चेक, एक हाजिरी रजिस्टर, तीन कार तथा भारी मात्रा में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए प्रार्थना पत्र बरामद किया है।

यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मुख्यमंत्री यूपी शासन का सुरक्षा अधिकारी एवं विषेष सचिव निवेश, यूपी सरकार बताकर विभिन्न विभाग में फर्जी टेण्डर, ठेका दिलाने एवं ट्रासंफर,पोस्टिंग कराने तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मनोनीत विभिन्न बोर्डाे के चेयरमैन व मंत्री का दर्जा दिलाने के नाम पर अवैध रुप से कुछ लोगों द्वारा फर्जीवाड़ा कर ठगी किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ ने दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान 14 अक्टूबर को ज्ञात हुआ कि रामशंकर नाम का व्यक्ति जो अपना नाम बदलकर आशीष गुप्ता रखा है और अपने को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय मे बतौर आईएएस/पीसीएस/मुख्यमंत्री का सुऱक्षा अधिकारी बताकर विभिन्न विभागों एवं राजनीतिक महत्वपूर्ण पदों/टेण्डर/ट्रान्सफर पोस्टिंग/सरकारी नौकरी दिलाने आदि के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति समाज कल्याण कार्यालय के पास अपने साथी अरविन्द त्रिपाठी के साथ किसी व्यक्ति से मिलने के लिए आने वाला है।

इस सूचना पर निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ.नि. विनय कुमार सिंह, उ.नि. मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र उपाध्याय, मुख्य आरक्षी राम नरेश दास, मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश वर्मा, आरक्षी अमित कुमार की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ में पता चला किसी सरकारी पद पर नहीं है तैनात

गिरफ्तार अभियुक्त रामशंकर गुप्ता उर्फ आषीष गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं है एवं व सुकरात विश्वविद्यालय दिल्ली का वीसी भी नहीं है। उसने अपने नाम के दो अलग-अलग आधार कार्ड बनवा रखा है।

उसका वास्तविक नाम रामशंकर गुप्ता है, फर्जीवाड़ा करने के लिये उसने अपना नाम आशीष गुप्ता रख लिया है। आम जनता से अपना नाम डा. आशीष गुप्ता एवं अपना परिचय बतौर आईएएस/पीसीएस अधिकारी ,विशेष सचिव, निवेष, उ.प्र. शासन/मुख्यमंत्री का सुऱक्षा अधिकारी एवं सुकरात विश्वविद्यालय दिल्ली का वाइस चांसलर बताता है।

इस नाम से आम जनता को अपनी तरफ आकर्षित करता है एवं नौकरी दिलाने के जाल में फसाये हुए नवयुवकों में से किसी युवक को पीआरडी की वर्दी पहनाकर अपनी गाड़ी में आगे बैठाकर चलता है तथा अपनी कार पर उत्तर प्रदेश का लोगों/उ.प्र. सरकार लिखवाया है। ताकि लोगों को यह विष्वास हो जाय की वह वास्तविक अधिकारी है।

बड़े नेताओं व अधिकारियों से रखते थे संबंध

बड़ी-बड़ी कम्पनियों के मालिकों एवं ठेकेदारों को विभिन्न विभागों में टेण्डर (ठेका) दिलाने तथा प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियो के ट्रांसफर/पोस्टिंग कराने के नाम पर उनसे अवैध धन अर्जित करता है। यह ज्यादातर पैसा नगद के रुप मे एवं अपने कूटरचित आशीष गुप्ता के नाम से खोले गये बैंक खाते में मंगाता है।

इस काम में इसके साथ दिल्ली निवासी अरविन्द त्रिपाठी उर्फ योग गुरुजी एवं इनके अन्य साथी भी सम्मिलित रहते है। अरविन्द त्रिपाठी योग गुरु है जो बडे़-बडे़ राजनेताओ एवं अधिकारियों से सम्पर्क रखता है तथा आध्यात्म से सम्बन्धित योग शिविर कराता है। जिसमें भारी संख्या मे बडे़-बडे़ ठेकेदार तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतिष्ठित लोग/राजनेता सम्मलित होते है।

बड़े-बड़े टैंडर दिलाने का लेते थे ठेका

अरविन्द त्रिपाठी (गुरुजी) द्वारा उनको अपने योग विद्या से अपने प्रभाव में लेकर उ.प्र. में शासन के बडे़-बडे़ टैण्डर दिलाने की बात की जाती है, जिस कारण उन ठेकेदारों द्वारा उसके प्रभाव मे आकर टैण्डर प्राप्त करने के लिए उनसे आग्रह करते है, तब अरविन्द त्रिपाठी उर्फ गुरुजी उनके सामने ही मेरा परिचय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रुप में बताकर ठेका दिलाने की बात कर उनसे अवैध धन अर्जित करता है।

इसी प्रकार हमारे अन्य सहयोगी है, जिनको मेरे एवं अरविन्द त्रिपाठी गुरूजी द्वारा पीएमओ कार्यालय (प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार) का भारतीय प्रशासनीय सेवा (सचिव प्रधानमंत्री ) का अधिकारी बताया जाता है। उ.प्र. शासन का कार्य आशीष गुप्ता उर्फ रामशंकर गुप्ता तथा केन्द्र सरकार/दिल्ली का कार्य इसके सहयोगियों द्वारा कराया जाता है। फर्जीवाड़ा से अर्जित धन यह लोग आपस मे बांट लेते है।

अब तक करोड़ों रुपये की कर चुका है ठगी

सुकरात सोशल रिसर्च विश्वविद्यालय, दिलशाद गार्डन नई दिल्ली के चेयरमैन से मिलकर काफी लोगों को पीएचडी (आनरेरी डाक्ट्रेट) की डिग्री अवैध रुप से पैसा लेकर दिलाता है। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड एसोसिएशन की ट्रेनिंग कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 100 बच्चों से साढे सात हजार रूपये प्रति बच्चे के हिसाब से पैसा लिया है एवं विभिन्न विभागों में निर्माण कार्य कराने व ठेका दिलाने के नाम पर अब तक करोड़ों रूपये की ठगी कर चुका है।

अरविन्द त्रिपाठी ने रामषंकर गुप्ता उर्फ आषीष के बयानों का समर्थन करते हुए बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है तथा योग गुरू के नाम से जाना जाता है एवं कही-कही अपने को दिल्ली उच्च न्यायालय का वकील बताता है। लोगों को मोटीवेट कर अपने जाल में फसाकर, राजनेता एवं शासन-प्रषासन के उच्चाधिकारियों में अपनी अच्छी जान-पहचान होना बताकर लोगों को अपनी जालसाजी का षिकार बनाता हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *