लखनऊ । थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से वृन्दावन क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस  ने सेक्टर 10 सूर्याग्रीन अपार्टमेंट के आगे खड़े होकर चेकिंग करने लगे।  तभी एक व्यक्ति नीले रंग की अपाचे से आता दिखायी दिया। जिसको एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया।

मोबाइल छीनने के बाद उसे देता था बेच

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम विकास चौहान पुत्र महेश बाल्मिकी निवासी नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई  बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अंकित शर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर मोबाइल छीनने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तक तहत शतिर स्नैचर की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शौक पूरा करने के लिए आम जनता से मोबाइल छीनने के बाद बेच देता था।

लगातार कार्रवाई की बाद भी नहीं थम रही घटनाएं

राजधानी में मोबाइल व चैन छीनने की घटना आये दिन हो रही है। जबकि पुलिस लगातार ऐसे चैन प मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने का काम कर रही है। इसके बाद भी राजधानी के अंदर इस तरह की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कारोबारों में सबसे ज्यादा युवा पकड़े जा रह है। पुलिस जब पकड़ने जाने पर पूछती है तो बस यह बताते है कि अपना शौक पूरा करने के लिए इस तरह का कार्य करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *