लखनऊ । एसटीएफ यूपी को दिल्ली व पश्चिमी यूपी के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग तीस लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुमताज देवान पुत्र हसमुल्ला देवान, निवासी भेड़हरवा, थाना कंगली, जनपद बेतिया, बिहार है। इन्हें बस्ती आजमगढ़ जाने वाली लेन पर इनामिया पुलि थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार किया है।

अम्बेडकनगर से गिरफ्तार करने में मिली सफलता

मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रक्सौल बिहार प्रान्त से मादक पदार्थ की तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा एवं पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बेतिया बिहार से एक व्यक्ति अवैध चरस लेकर अपने किसी साथी को देने के लिये थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर क्षेत्र अंतर्गत इनामियापुल सलेमपुर के पास आने वाला है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर, मुखबिर की निशादेही अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से 06 किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित तीस लाख रूपये) बरामद हुयी।

अभियुक्त को प्रति चक्कर मिल जाता था दस हजार रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज देवान उपरोक्त ने पूंछतांछ पर बताया कि वह कैरियर का काम करता है जिसके एवज में उसे दस हजार रूपये प्रति चक्कर मिल जाता है। बरामद चरस को रक्सौल के बाबा नाम के व्यक्ति से लेकर आया है। यहां पर वह अपने मालिक के बताये अनुसार एक व्यक्ति से मिलने आया था और यहीं से बरामद चरस को ले जाकर जनपद शामली में रोडबेज बस स्टैण्ड के पास डाक्टर नामक व्यक्ति को सुपुर्द करना था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर में मु0अ0सं0-225/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *