लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा व शाहगंज क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विक्रय करने वाले गैंग के द्वारा संचालित गोदामों से अवैध भण्डारित 7600 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद करने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम योगेश कुमार सिंघल पुत्र स्व. रामप्रकाश निवासी जगदीशपुरा जनपद आगरा,रामवीर पुत्र मेवाराम निवासी सराय सहारा जनपद आगरा, संजय कुमार पुत्र विपति निवासी राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा है।

एसटीएफ को काफी दिनों से भण्डारण की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विक्रय करने वाले गैंग के बारे में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण व उदय प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अच्छी कमाई करने के लिए बाहर करते थे सप्लाई

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जनपद आगरा में पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध भण्डारण करने व पेट्रोलियम पदार्थों में अपमिश्रण कर विक्रय करने वाले गैंग सक्रिय है। उक्त सूचना पर सात अक्टूबर को निरीक्षक हुकुम सिंह निवासी यतीन्द्र शर्मा मय एसटीएफ टीम के उक्त सूचना को थाना स्थानीय जगदीशपुरा आगरा व आपूर्ति विभाग के क्षेत्रिय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर मैसर्स विजय आॅयल ऐजेंसी आगरा पहुंचकर चेकिंग की गयी तो अपमिश्रण पेट्रोलियम पदार्थ व मोबिल आॅयल पाया गया।

जिस पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अपमिश्रण पेट्रोलियम पदार्थ व मोबिल आॅयल को आपूर्ति विभाग द्वारा सीज किया गया।अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में रसायनिक पाउडर का मिश्रण कर पेट्रोलियम पदार्थ बनाया जाता है जिसे बाजार में सप्लाई करने पर अच्छी कमाई हो जाती है।उपरोक्त सम्बन्ध में थाना जगदीशपुरा आगरा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *