लखनऊ।   एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तीन किलो ग्राम अफीम जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आदित्य कुमार रांची पुत्र तोस्ती मोहरा निवासी जनपद चतरा झारखण्ड और मूलचन्द्र पुत्र रामभरोसे लाल निवासी ग्राम सिली याना मीरगंज जनपद बरेली है।  इनके पास से तीन किलोग्राम अफीम  जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपये है। बरेली शहर में सैटेलाइट बस अड्डे के पास बारादरी से गिरफ्तार किया है।


 एसटीएफ विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ जानकारी मिली कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति सैटेलाइट चौराहे पर आने वाले है । जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर सैटेलाइट बस अड्डे  के पास  तीन किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया  अफीम हम झारखण्ड के ग्राम खूंटी के सुमन नामक व्यक्ति  से लाते  है और इसे रुद्र पुर उतराखण्ड के निवासी मनी व अन्य दो लोगों की सप्लाई करते हैं। इनके खिलाफ थाना बरादरी बरेली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *