सौरभ जायसवाल, लखनऊ । यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से शराब तस्करी कर बिहार में ले जाकर बेचने वाले अपराधियों व तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इसी के तहत एसटीएफ टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के चार अभियुक्तों को वाराणसी के सुभाषनगर मलदहिया से गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे 143 पेटी शराब जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख व दो वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अरविन्द जायसवाल पुत्र राजा राम जायसवाल निवासी लठौरा, थाना चकिया, जनपद चन्दौली, बृजेश सेठ पुत्र सुरेश निवासी मुनारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, रतन कुमार पुत्र कैलाश सेठ निवासी मुनारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी, मोनू यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी अहलादपुर बहेरी, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर है।

चार शराब तस्कर दस लाख की शराब के साथ गिरफ्तार

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को जरिये विश्वस्त सूत्र सूचना मिली कि जनपद वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर मलदहिया में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ मौजूद हैं, जो शराब को बिहार ले जाने की फिराक में हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे़ जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षकअनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना सिगरा पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुये उक्त बरामदगी की गयी। उक्त के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तगण से पूछतांछ से पाया गया कि राकेश जायसवाल निवासी लालपुर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी की जनपद वाराणसी में कई शराब की लाइसेंसी दुकानें हैं।

बिहार में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंधित होने का उठा रहे थे फायदा

गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल उक्त राकेश जायसवाल का मैनेजर है। बिहार में शराब बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल की जान पहचान पटना (बिहार) के कुख्यात शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ से है। राकेश जायसवाल की लाइसेंसी शराब की दुकानों के लिये निर्गत शराब को इन लोगों द्वारा संबंधित लाइसेंसी दुकान पर न ले जाकर शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ को ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है। यह काम काफी दिनों से करते आ रहे है।

यूपी से बिहार ले जाकर तीन गुना दामों पर शराब की करते थे बिक्री

यह शराब रणविजय शर्मा उर्फ भोला निवासी औरंगाबाद (बिहार) से सांठगांठ कर उसके कार्गो प्रशान्त कार्गो के माध्यम से बिहार भेजा जाता है। इसके उपरान्त शराब तस्करों द्वारा इस शराब को बिहार में ले जाकर लगभग तीन गुना दाम बढ़ा कर स्थानीय शराब तस्करों को बेच कर काफी मुनाफा कमाया जाता है। इसी क्रम में उक्त शराब को शुक्रवार बिहार ले जाने के फिराक में उक्त तस्कर थे कि इन्हें एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना सिगरा जनपद वाराणसी में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *