लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 631 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये मय वाहन आइसर 12 चक्का ट्रक बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुरूप्रीत सिंह पुत्र श्री नक्षतर सिंह, निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (चालक), कृष्ण पुत्र राम नाथ निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (सह चालक), आशु पुत्र ओम प्रकाश, निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (खलासी) है।

काफी दिनों से एसटीएफ को इस गिरोह की थी तलाश

विगत काफी दिनाें से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखण्ड व छत्तीसगढ़ प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

पाश्ता की बोरियों में भरकर ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब

रविवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ.नि. रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद अमेठी थाना क्षेत्र कमरौली में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी।

इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक आइसर 12 चक्का ट्रक में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय के लिए लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त ले जाया जायेगा। इस सूचना एसटीएफ की टीम ने लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पलिया पश्चिम मोड़ थाना क्षेत्र कमरौली के पास उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी के दौरान ट्रक अन्दर प्लास्टिक की सफेद रंग की पाश्ता की कुल 148 बोरी की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त वाहन पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

दस साल से कर रहे थे अवैध तस्करी

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। जिसके अन्य सहयोगी पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 वीपीओ खेराती खेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा, मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा 16 हिसार हरियाणा, योगेश पुत्र अज्ञात निवासी जीरखपुर चण्डीगढ़ हैं।

अवैध शराब की तस्करी का कार्य हम सभी लोगों द्वारा लगभग 10 वर्षों से किया जा रहा है और जो भी मुनाफा प्राप्त होता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाता है। हम लोगोें द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णं रूपेण पाबन्दी है जैसे बिहार, झारखण्ड, गुजरात आदि विभिन्न प्रान्तों में किया जाता है।

बिहार तक शराब पहुंचाने पर दिया जाता है पचीस हजार का ईनाम

अवैध अंग्रेजी शराब लदवाने का काम पवन कुमार, मनवीर सिंह उर्फ मनु और योगेश द्वारा ही किया जाता है जिनके द्वारा ट्रक लोड कर दे दिया जाता हैं। चालक द्वारा बताया गया कि पवन कुमार, मनवीर सिंह उर्फ मनु और योगेश द्वारा ही बिहार में अवैध शराब बेंचने के लिए स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे आइसर 12 चक्का ट्रक नम्बर एनएल 01 के 9793 लेकर भेजा गया था।

बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर (हरियाणा व चण्डीगढ़) की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, बाद में व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिलने पर सम्बन्धित को हम लोग माल दे देते हैं। मुझे बिहार राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा 25 हजार रूपये ईनाम के रूप में दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कमरौली जनपद अमेठी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *