अयोध्या।भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक समाप्त। पहले दिन की बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ चली बैठक। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बैठक में रही प्रमुख। दूसरे दिन की बैठक में अयोध्या के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने की बैठक।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय आ रहा है नजदीक, मॉनिटरिंग का काम हो रहा है तेज। राम लला के गर्भगृह में फर्श का काम हुआ पूरा। शेष मंदिर के फ्लोरिंग का काम जल्द होगा शुरू।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 4 हजार संत होंगे शामिल
गर्भ ग्रह में होनी है प्राण प्रतिष्ठा उसका फ्लोरिंग का काम हो चुका पूरा। भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद प्रत्येक व्यक्ति को मिल पाए इसकी तैयारी बढ़ रही है संतोष जनक ढंग से आगे। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 4 हजार संत। खेल जगत,कला साहित्यकार भूतपूर्व सैनिक,सेवानिवृत पुलिस अधिकारी, देश के महत्वपूर्ण मंदिरों के प्रतिनिधि, राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जीवन बलिदान करने वालो के वंशज,अनुसूचित जाति जनजाति और घुमंतू जाति,बनवासी सामाजिक लोगों की ढाई हजार लोगों की बनाई जा रही है सूची। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राष्ट्रीय गौरव के आयोजन में हो साक्षी।