लखनऊ । यूपी पुलिस और एनएसजी के जवानों ने दिखाया कि वो किसी भी आतंकी हमले को बेअसर करने और आतंकियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं। बृहस्पतिवार को लखनऊ के विधानभवन में की गई मॉक ड्रिल में आतंकी हमले की सूचना पर पल भर में ही कमांडो पहुंचे और विधान भवन के ऊपर हेलीकॉप्टर से उतरे। उन्होंने कुछ ही मिनट में अपनी पोजिशन लेते हुए हालात को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते जवानों को देखकर लोग रुक गए और वीडियो बनाने लगे। इसके पहले बुधवार को भी लखनऊ में ऑपरेशन ‘गांडीव फाइव’ के तहत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई थी।

सुबह छह बजे विधानसभा की छत के ऊपर पहुंचा हेलीकॉप्टर

लखनऊ में विधानसभा की छत पर गुरुवार सुबह 6 बजे एनएसजी कमांडो को उतारने के लिए हेलिकॉप्टर पहुंचता है। कमांडो मोर्चा संभालते हैं। दरअसल, बुधवार रात करीब 8:10 बजे ही विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन पर आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जेहादी नारे लगाते हुए लोकभवन के भीतर घुसते हैं।चार बम ब्लास्ट लोकभवन के गेट नंबर-2 और फिर दो ब्लास्ट लोकभवन परिसर में होते हैं। लोकभवन पर 26/11 की तरह आतंकी हमले करते हुए भीतर कई बीआईपी के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों को अपने कब्जे में ले लेते हैं। सूचना मिलते ही ठीक 8:14 बजे फायर सर्विस हाइड्रोलिक के साथ मौके पर पहुंच जाती है। उनके साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम भी रहती है।

बम धमाकों से विधान भवन के आसपास मची भगदड़

सात आतंकियों के लोकभवन के भीतर होने की सूचना पर एनएसजी कमांडो भी मोर्चा संभालते हैं। बम धमाके की सूचना पर विधान भवन के आस-पास भगदड़ मच जाती है। एनएसजी कमांडो को एक्शन लेते देख कुछ पल के लिए, तो लगा कि यह सही का आतंकी हमला है। हालांकि, बाद में स्थिति साफ हुई। लोगों को पता चला कि यह तो मॉकड्रिल है। विधानसभा के बाद पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग पर मॉकड्रिल शुरू हो गई है। इसे देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंच गए हैं।आतंकी हमले की सूचना मिलने पर एनएसजी कमांडो लोकभवन में पीछे के हिस्से से दाखिल हो गए।

डीजीपी आफिस के ऊपर भी किया गया माॅक ड्रिल

वह 26/11 की तर्ज पर हुए आतंकी हमले को भांपते हुए विधानसभा और लोकभवन में चारों तरफ से घेराबंदी करके अलग-अलग रास्तों से प्रवेश करते हैं। कमांडो इन भवनों के दरवाजे, खिड़कियों और छोटे एरिया से प्रवेश करते हैं।मॉकड्रिल के दौरान एनएसजी कमांडो ने आधुनिक हथियार वाल रडार, रोडों सर्विलांस कैमरा और मिनी ड्रोन का इस्तेमाल किया। आईडी लगाकर धमाके के साथ एक दरवाजे को तोड़ते हुए दुश्मन के ऊपर धावा बोल देते हैं। इन सारे एक्शन को कैमरे के जरिए दूसरी टीम भी देखती है। कमांडो के साथ कैनाइन यूनिट के डॉग स्क्वायड भी शामिल आतंकियों की तरफ बढ़ते हैं। इसके अलावा डीजीपी आफिस के ऊपर भी मॉक ड्रिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *