फर्रुखाबाद । मूसलाधार बारिश से जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।गुरुवार को पॉलिटेक्निक दीवाल के निकट बरसो पुराना शीशम का पेड़ खड़ा हुआ था जो बारिश के चलते गिर गया , जिससे रोड पर आवागमन ठप हो गया । पॉलिटेक्निक की दीवाल और गेट टूट गए हैं । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित पॉलिटेक्निक कालेज गेट के पास शीशम का पेड़ तेज बारिश और तेज हवाओं में गिर गया जिससे रोड पर आवागमन प्रभावित हो गया ।
शीशम के पेड़ गिरने से पॉलिटेक्निक कालेज की दीवाल और मैन गेट टूट गया है । सड़क पर अचानक अचानक पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया और बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया ।इसी तरह थाना राजेपुर क्षेत्र केबदायूं मार्ग पर स्थित गांव अलीगढ़ के पास नीम का पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया । जिससे सुबह से ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक भी जाम में फसे रहे।