लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार की दिन दहाड़े एक बाइक सवार व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी की तलाश करने में जुट गई है। हत्या किसने और क्यों किया है इसके बारे में अभी पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है।
जिले के गोसांईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (26) की गोसांईगंज-बीड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक पार्ट्स की दुकान है। रविवार सुबह वह घर से बाइक लेकर बरूई गांव में किसी से मिलने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में सुनसान स्थान पर अज्ञात हमलावर ने आकर उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली से घायल सफदर इमाम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सफदर की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिंक टीम भी पहुंची। एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।