लखनऊ । एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के गठन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एंटी नारकोटिक्स मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किये। इस अवसर पर डीआईजी एंटी नारकोटिक्स सहित मुख्यालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
एएनटीएफ गठन के उपरांत 45 अभियोगों के तहत 7685 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थो व कूट रचित नकली दवाएं जिनका अनुमानित मूल्य लगभग चालीस करोड़ बरामद करने के साथ तीन फैक्ट्री को ध्वस्त करने व 120 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस सफलता के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य में और व्यवसायिक दक्षता के साथ मादक पदार्थों के संगठित अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गये।