लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंदर जाम की समस्या से निपटने के लिए तरह-तरह के कदम पुलिस आयुक्त और यातायात विभाग द्वारा उठाया जा रहा है। ताकि शहर में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी के तहत शहर में नो पार्किंग जोन की संख्या को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। अभी तक राजधानी के अंदर 11 नो पार्किंग जोन घोषित किये गये थे लेकिन लोगों की लगातार मांग पर सात और पार्किंग जोन लखनऊ पुलिस द्वारा घोषित कर दिया गया है। अब इन घोषित पार्किंग जोन में पहले एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ी करने व सवारी भरने पर कार्रवाई की जाएगी।

अब राजधानी के अंदर नो पार्किंग जोन की संख्या हुई 17

संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार और पुलिस उपायुक्त यातायात आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि लखनऊ में यातायात को सुगम व सुदृढ़ बनाने के लिए एवं यातायात के सुचारू संचालन के लिए पूर्व में 11 नो पार्किंग जोन 17 जुलाई को घोषित किये गये थे। यहां पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा की गई बैठक में ट्रैफिक की नो-पर्किंग जोन के संबंध में सुझावों पर विचार करने पश्चात पत्रकारपुरम चौराहे से हुसड़िया चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। चूंकि यहां पर जाम की समस्या सबसे ज्यादा बताई जा रही थी।

इसे भी घोषित किया गया नो पार्किंग जोन

इसी प्रकार से पुत्रकारपुरम चौराहे से कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, पत्रकारपुरम चौराहे से नवाबपुरवा चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, पत्रकारपुरम चौराहे से ग्वारी चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, अवध चौराहे पर चारों तरफ सौ मीटर की परिधि में एवं इसी परिधि के समस्त सड़कों के दोनों तरफ कृष्णानगर व पारा, पालीटेक्निक चौराहे पर चारों तरफ सौ मीटर की परिधि में एवं इसी परिधि के समस्त सड़कों के दोनों तरफ गाजीपुर, पूर्व में आलमबाग बस अड्डे के सामने के नो पार्किंग जोन को संशोधित टेढ़ी पुलिया आलमबाग से पिकेडली तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ आलमबाग, परा व कृष्णा को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

एक सप्ताह तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

जेसीपी लॉ ने बताया कि उक्त मार्गों पर 25 अगस्त से नो पर्किंग जोन अग्रिम आदेश तक घोषित किया जाता है। इसके संबंध में उक्त तिथि से एक सप्ताह तक यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा जागरूकता के लिए नो पार्किंग का बोर्ड स्थापित किया जाएगा। एक सप्ताह के बाद नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहन टो करके हटाने के बाद जुर्माना वसूला जाएगा। इस आदेश से आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहन मुक्त रहेंगे। वाहन सड़क के किनारे अंतिम पीली व सफेद पट्टी की बाई ओर पार्क किये जा सकेंगे किन्तु चौराहों के सौ मीटर की परिधि में कोई आटो रिक्शा आदि पार्क नहीं किया जाएगा और न रोक कर सवारी भरी जाएगी।

नो पार्किंग जोन से सवारी बैठाने वाले चालक पर होगी कार्रवाई

जेसीपी लॉ ने बताया कि पालीटेक्निक चौराहा और अवध चौराहा को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। साथ ही यहां पर चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर न कोई वाहन खड़ा होगा और न ही कोई ऑटो व ई रिक्शा वाहन खड़ा करके सवारी बैठाने का काम करेगा। अगर ऐसा करता पाया गया तो फिर उसके वाहन को सीज करने के साथ-साथ चालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए आटो एसोसिएशन के साथ बैठक करके उन्हें नो पार्किंग जोन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *