सौरभ जायसवाल,लखनऊ । 15 अगस्त को आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे।

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा पुलिस विभाग में रहते हुये अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यो का पालन करते हुये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर राष्ट्रगान के लिये रूका ट्रैफिक विधानसभा पर सीएम योगी आदित्य नाथ के झंडारोहण करने के पांच मिनट पहले रूका ट्रैफिक।मोहनलालगंज के मुख्य चौराहे पर 58सेकेंड के राष्ट्रगान के बाद चालू हुआ ट्रैफिक। मोहनलालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य समेत पुलिसकर्मियों ने हाथो में तिरंगे झंडे लेकर कराया राष्ट्रगान।बाइक,कारो, सरकारी बसो समेत अन्य वाहनो में सवार लोग बाहर उतरकर राष्ट्रगान में हुऐ शामिल।स्थानीय दुकानदार व कस्बावासियों समेत स्कूली बच्चे भी राष्टगान में हुये शामिल।राष्ट्रगान के बाद पुलिसकर्मियों व स्थानीय दुकानदार व लोगों ने लगाये भारत माता की जय के नारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *